इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन मुंबई में जारी है. आईपीएल का पहला सीजन 2008 में आयोजित हुआ था, जो सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था. सोनी ने इसके बाद साल 2017 के सीजन तक आईपीएल के मुकाबलों का प्रसारण किया.
आईपीएल को बुलंदियों पर पहुंचाने में सोनी टीवी का अहम योगदान रहा है. उस दौर के एंकर्स एवं होस्ट आज भी फैन्स के जेहन में हैं. शो को ग्लैमरस अंदाज में पेश कर उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली.
गौरव कपूर 2017 के सीाजन तक एक्स्ट्रा इनिंग्स टी20 शो को होस्ट करते हुए दिखे थे. गौरव कपूर भारतीय टेलीविजन का एक जाना पहचाना नाम हैं. वह नई दिल्ली के रहने वाले हैं. फिलहाल गौरव यूट्यूब पर क्रिकेट शो होस्ट करते दिखाई देते हैं.
समीर कोचर ने VALENTINE DAYS मूवी से करियर की शुरुआत की थी. 2008 के सीजन में वह पहली बार आईपीएल को होस्ट करते हुए दिखाई दिए थे. समीर कोचर और गौरव कपूर को आज भी फैन्स याद करते हैं.
टीवी सीरियल्स में एक सफल करियर बनाने के बाद मंदिरा बेदी ने क्रिकेट में एंट्री ली. मंदिरा ने 2003 और 2007 क्रिकेट विश्व कप को होस्ट किया. साल 2009 के आईपीएल में भी मंदिरा एंकरिंग करते हुए दिखाई दी थीं.
शिबानी दांडेकर ने अमेरिका में बतौर टेलीविजन एंकर अपना करियर शुरू किया. भारत लौटने के बाद शिवानी कई टीवी शो की मेजबानी की थी. साल 2011 में शिबानी ने पहली बार सोनी मैक्स टेलीविजन पर एक्स्ट्रा इनिंग्स टी20 शो को होस्ट किया था.
अर्चना विजया भी इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुकी हैं. साल 2011 में वह पहली बार आईपीएल में दिखी थी.अर्चना नियो क्रिकेट को भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.
लेखा वाशिंगटन टेलीविजन की एक जानी पहचानी सेलिब्रिटी हैं. लेखा तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ की फिल्मों में भी दिखाई दी हैं. साल 2008 के आईपीएल को लेखा होस्ट करते हुए दिखाई दी थीं.
सभी फोटो क्रेडिट (twitter/social media)