कुलदीप यादव के प्रदर्शन ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निराश कर दिया था, लेकिन टीम के मुख्य मेंटोर डेविड हसी को लगता है कि भारतीय स्पिनर इस सत्र में अपने खेल के शीर्ष पर है और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करेगा.
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर को 2019 में 9 मैचों में महज 4 विकेट मिले थे और फिर उन्हें खिलाया नहीं गया था. हसी ने पीटीआई से कहा कि कुलदीप को 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहे 13वें चरण में आत्मविश्वास को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि पिछले 8-9 दिन के ट्रेनिंग शिविर के बाद वह अपने खेल के शीर्ष पर हैं. वह अच्छी फील्डिंग कर रहे हैं, अच्छी तरह दौड़ रहे हैं और मैदान को अच्छी तरह कवर कर रहे हैं. वह अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे है और गेंद को काफी घुमा भी रहे हैं.’
कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा था कि कुलदीप को खराब फॉर्म के कारण टीम से हटाया गया था. टीम उन्हें ब्रेक देना चाहती थी, ताकि वह तरोताजा होकर वापसी करें. हसी ने कहा, ‘कुलदीप बहुत ही आत्मविश्वासी हैं, वह जानते हैं कि गेंद से क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, वह गेंद को दोनों तरीकों से स्पिन करते हैं. वह खेल को शानदार तरीके से पढ़ते हैं.’
हसी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें पूरे टूर्नामेंट के दौरान आत्मविश्वास संबंधित कोई परेशानी आएगी. मुझे लगता है कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज रहेंगे.’ (सभी फोटो KKR के Twitter हैंडल से)