Advertisement

क्रिकेट

मलिंगा की तोंद को लेकर लोगों ने किया था ट्रोल, अब मिला मुंहतोड़ जवाब

तरुण वर्मा
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • 1/8

कुछ समय पहले मलिंगा की फिटनेस का मजाक उड़ाते हुए लोगों ने एक तस्वीर वायरल की थी. तस्वीर में मलिंगा का पेट निकला हुआ था और वे मोटे दिख रहे थे. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत लोगों ने शेयर की थी.

  • 2/8

इसके बाद मलिंगा ने अपने धमाकेदार खेल से वर्ल्ड कप 2019 के मैच में श्रीलंका को मजबूत मानी जा रही इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाकर करारा जवाब दिया. फिर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महिला जयवर्धने ने स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को सोशल मीडिया पर बधाई दी.

  • 3/8

श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया था. इस मैच में लसिथ मलिंगा ने 10 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट चटकाए थे.

Advertisement
  • 4/8

जीत के हीरो रहे लसिथ मलिंगा को श्रीलंका के पूर्व कप्तान महिला जयवर्धने ने सोशल मीडिया पर बधाई दी. मलिंगा को बधाई देते हुए जयवर्धने ने लिखा, 'बहुत बेहतरीन गेंदबाजी माली. ये तुम्हारी पिछले हफ्ते की तस्वीर को मैं फैंस के लिए अब शेयर कर रहा हूं.'

  • 5/8

जयवर्धने ने बधाई के दौरान एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें मलिंगा की तोंद नजर आ रही है.

  • 6/8

बता दें कि कई लोगों ने मलिंगा की अनफिट बॉडी को लेकर मजाक बनाना शुरू कर दिया था.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि मलिंगा से पहले फिटनेस को लेकर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद का मजाक उड़ाया गया था. हाल ही में एक फैन ने इंग्लैंड के मॉल में सरफराज अहमद की तुलना सूअर से कर दी थी. वो भी तब जब वह अपने परिवार और बच्चे के साथ मॉल में घूम रहे थे. वीडियो में फैन ने कहा, 'भाई, भाई आप सूअर की तरह इतने मोटे क्‍यों हो? आप सूअर जैसे मोटे हो कम डाइट लिया करो. आपने पाकिस्‍तान का नाम खूब रोशन किया है.'

  • 8/8

इससे पहले भी पाकिस्तान के कप्तान को बीच मैदान पर ही काफी शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा था. फैंस ने भारत के खिलाफ मैच हारने के तुरंत बाद बीच मैदान ही पाकिस्तानी कप्तान की फजीहत कर दी. जिसमें वह पाक कप्तान सरफराज अहमद को 'मोटा- मोटा सरफराज' कहकर पुकार रहे थे.

Advertisement
Advertisement