Advertisement

क्रिकेट

Lionel Messi: जहां जाता है माइनस में तापमान, वहां वाइफ संग रोमांस कर रहे लियोनेल मेसी, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • 1/7

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. फीपा वर्ल्ड कप 2022 में अपनी टीम को जीत दिलाने और वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करने के बाद लियोनेल मेसी रिलैक्स मोड में हैं.

  • 2/7

लियोनेल मेसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह यूरोप की पहाड़ियों पर अपने परिवार के साथ घूमने निकले हैं. The Alps में मेसी फैमिली ब्रेक का लुत्फ उठा रही है. 

  • 3/7

लियोनेल मेसी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनका परिवार मौजूद है. The Alps में तापमान माइनस में जाता है, वहां पूल में वह अपनी वाइफ Antonela Roccuzzo के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं और किस भी कर रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/7

लियोनेल मेसी के साथ उनके तीनों बच्चे मौजूद हैं, हर कोई मस्ती के मूड में दिख रहा है. मेसी फैमिली की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और फैन्स खूब लाइक कर रहे हैं. 

  • 5/7

आपको बता दें कि लियोनेल मेसी वर्ल्ड कप के बाद भी एक ब्रेक पर गए थे, अब वह वापस फील्ड पर लौट चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी टीम पैरिस सैंट-जर्मन (PSG) के लिए मैच खेला, जिसमें वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खिलाफ उतरे थे.

  • 6/7

सऊदी अरब के दो क्लब अल-निसार, अल-हिलाल के खिलाड़ियों ने एक साथ मैदान में उतरकर PSG का सामना किया था. इस मैच में PSG की 5-4 से जीत हुई थी. 
 

Advertisement
  • 7/7

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement