Advertisement

क्रिकेट

टीम इंडिया की बॉलिंग को धार देंगे मोहम्मद सिराज, पिछले महीने ही पिता को खोया

aajtak.in
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. मेलबर्न में कल होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है.

  • 2/8

मोहम्मद सिराज इससे पहले टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे और टी-20 फॉर्मेट में ही खेलते थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सिराज के होने से टीम इंडिया की गेंदबाजी को धार मिलेगी.

  • 3/8

कलाई में चोट के कारण 6 हफ्ते के लिए टीम इंडिया से बाहर हुए मोहम्मद शमी की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका मिला है. मेलबर्न में डेब्यू करने जा रहे मोहम्मद सिराज ने टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए प्रैक्टिस मैचों में कुल 5 विकेट चटकाए, जिसमें पहले प्रैक्टिस मैच में उनके पारी में तीन विकेट शामिल थे. सिराज ने 38 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.44 की औसत से 152 विकेट लिये हैं.

Advertisement
  • 4/8

आपको बता दें कि पिछले महीने ही मोहम्मद सिराज ने अपने पिता को खोया था. ऑस्ट्रेलिया में कोरोना प्रोटोकॉल के कारण वह अंतिम समय में भी अपने पिता को देखने के लिए भारत नहीं आ पाए. अपने पिता के निधन के बावजूद परिवार से दूर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ी सीरीज की तैयारी में कप्तान विराट कोहली की ‘मजबूत बनने’ की सलाह ने उनकी काफी मदद की.

  • 5/8

सिराज के पिता मोहम्मद गौस का पिछले हफ्ते फेफड़ों से जुड़ी बीमारी के कारण हैदराबाद में निधन हो गया. वह 53 साल के थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सिराज को स्वदेश लौटने का विकल्प दिया था, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने का फैसला किया.

  • 6/8

26 साल के सिराज ने कहा था कि विराट भाई ने कहा कि मियां तनाव मत लो और मजबूत बनो. तुम्हारे पिता चाहते थे कि तुम भारत के लिए खेलो. इसलिए ऐसा करो और तनाव मत लो.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. 

  • 8/8

एडिलेड टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान पैट कमिंस की उठती हुई गेंद मोहम्मद शमी की कलाई पर लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. इस तरह से भारतीय पारी 21.2 ओवर में 36 रन के शर्मनाक स्कोर पर समाप्त हो गई.

Advertisement
Advertisement