Advertisement

क्रिकेट

पूर्व PAK कप्तान बोले- सच बोलने के कारण टीम में मुझे पागल समझा जाता था

aajtak.in
  • 25 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • 1/5

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने अपने साथियों के बुरे व्यवहार के बारे में बताया है और यहां तक कह दिया है कि अपनी कप्तानी के समय सच बोलने के कारण उन्हें पागल समझा जाता था.

  • 2/5

यूनिस को पाकिस्तान इतिहास के लाजवाब बल्लेबाजों में गिना जाता रहा है. टेस्ट में वह देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

  • 3/5

यूनिस खान ने बताया कि जब वह कुछ खिलाड़ियों से यह कहते थे कि वह देश के लिए सौ फीसदी नहीं दे रहे हैं तो वह उन्हें पसंद नहीं करते थे.

Advertisement
  • 4/5

गल्फ न्यूज ने यूनिस के हवाले से लिखा है, 'आप अपने जीवन में कई बार ऐसी स्थिति में आते हो जहां अगर आप सच बोलते हो तो आपको पागल समझा जाता है. मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैंने खिलाड़ियों के एक ग्रुप से यह कह दिया था कि आप मैदान पर देश के लिए ज्यादा मेहनत नहीं कर रहे हो.'

  • 5/5

उन्होंने कहा, 'उन खिलाड़ियों को हालांकि बाद में पछतावा हुआ और हम फिर लंबे समय तक देश के लिए एक साथ खेले. मैं जानता था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है. यह मैंने अपने पिता से सीखा है कि हमेशा सच बोलो.'

Advertisement
Advertisement