Advertisement

क्रिकेट

कोरोना से जूझते भारत के लिए शोएब अख्तर ने की प्रार्थना, कहा- हम सब साथ हैं

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • 1/6

भारत कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. देश में हर रोज रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण अस्पताल में बेड की कमी हो गई है. दिल्ली हो या महाराष्ट्र हर जगह एक ही हाल है. एक-एक सांस के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो चुकी है. कोरोना से जुझते भारत को दुनिया के कई देशों का साथ मिला है. (Photo-PTI)

  • 2/6

भारत के इस दर्द को पाकिस्तान में भी देखा जा रहा है. उसके क्रिकेटर भारतीयों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी ऐसा किया है. उन्होंने उम्‍मीद जताई है कि जल्‍द ही परिस्थिति पर काबू पा लिया जाएगा.

  • 3/6

शोएब अख्तर ने ट्वीट किया, ' भारत के लोगों के साथ मेरी प्रार्थना. मुझे उम्‍मीद है कि चीजें जल्‍द ही नियंत्रित हो जाएगी. उनकी सरकार संकट को बेहतर तरीके से संभालने में सक्षम है. हम सब इसमें एक साथ हैं'. उन्‍होंने ट्वीट के साथ ही इंडिया नीड्स ऑक्‍सीजन, इंडिया फाइट्स कोविड19 और वन वनर्ड हैश टैग का इस्‍तेमाल किया.

Advertisement
  • 4/6

शोएब अख्तर के अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी बयान दे चुके हैं. इमरान खान ने ट्वीट किया, 'मैं भारत के लोगों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि वे कोरोना की खतरनाक लहर से लड़ रहे हैं. इस महामारी से पीड़ित हमारे पड़ोसी और दुनियाभर के लोगों के लिए हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द ही स्वस्थ हों. हमें मानवता के साथ मिलकर इस वैश्विक चुनौती से लड़ना होगा.'

  • 5/6

वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट कर लिखा, 'हम कोरोना की इस लहर में भारत के लोगों के साथ हैं. पाकिस्तान के लोगों की तरफ से हम भारत के उन परिवारों के लिए अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं जो कोरोना से प्रभावित हुए हैं.' 

  • 6/6

बता दें कि भारत दुनिया में कोरोना महामारी का एपिसेंटर बन चुका है. हर रोज कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. देश में लगातार तीसरे दिन 3 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,46,786 नए केस सामने आए, जबकि 2,624 मरीजों की मौत हो गई. (Photo- PTI)


 

Advertisement
Advertisement
Advertisement