Advertisement

क्रिकेट

Rishabh Pant Birthday Urvashi Rautela: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मना ऋषभ पंत का बर्थडे, फैन्स बोले- उर्वशी को भी तो...

aajtak.in
  • इंदौर,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST
  • 1/10

Rishabh Pant Birthday Urvashi Rautela: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मंगलवार (4 अक्टूबर) को 25 साल के हो गए हैं. इसी दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंदौर में टी20 मुकाबला भी खेला, जिसमें पंत ने ओपनिंग की थी.

  • 2/10

इसी दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत का बर्थडे भी सेलेब्रेट किया गया. कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ समेत सभी खिलाड़ियों ने मिलकर केक काटा और पंत को बधाई भी दी. पंत के चेहरे पर केक भी लगाया गया. इसकी कुछ फोटो पंत ने ट्विटर पर शेयर कीं.

  • 3/10

पंत ने फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'कल बहुत ही शानदार दिन रहा. सभी मेरे दोस्तों, साथियों और फैन्स को शुभकामनाएं देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. वास्तव में यह चीजें मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं. मैं इन सभी चीजों के लिए बहुत आभारी हूं.'

Advertisement
  • 4/10

ऋषभ पंत की इस पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट्स भी किए. साथ ही कुछ ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भी याद किया. फैन्स ने ऋषभ पंत से कहा कि वह उर्वशी को थैंक्स कहना भूल गए. इसी बीच एक यूजर ने उर्वशी की फोटो शेयर करते हुए पंत से कहा, 'इसको भी थैंक्स बोल दे यार.'

  • 5/10

बता दें कि पंत को उर्वशी रौतेला ने भी एक अलग ही अंदाज में बर्थडे विश किया था. उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे.' उर्वशी ने अपनी पोस्ट में कहीं भी ऋषभ पंत के नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन फैन्स सब समझ गए. हालांकि बाद में उर्वशी ने अपनी पोस्ट से 'हैप्पी बर्थडे' हटा दिया.

  • 6/10

हालिया कुछ दिनों में उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच जो कुछ हुआ, उसे देखते हुए फैन्स भी यही मान रहे हैं कि यह पोस्ट पंत के लिए ही की गई है. वीडियो में भी उर्वशी एकदम रेड ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वह वीडियो में किसी का इंतजार करती हुई एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही हैं. बीच में उन्होंने एक फ्लाइंग किस भी दिया. वीडियो देखकर लगता है कि उर्वशी अब भी ऋषभ पंत के अपने जीवन में आने का इंतजार कर रही हैं.

Advertisement
  • 7/10

दरअसल, उर्वशी रौतेला के एक इंटरव्यू के बाद से ही दोनों के बीच कोल्ड वार शुरू हुई थी. उर्वशी ने एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि एक बार किसी शख्स ने होटल की लॉबी में उनका 10 घंटों तक इंतजार किया था. उर्वशी की वीडियो वायरल होने के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत ने उनपर तंज कसते हुए एक इंस्टा स्टोरी डाली थी. ऋषभ पंत ने बिना नाम लिए अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था- पीछा छोड़ दो बहन. हालांकि, इंस्टा स्टोरी को पोस्ट करने के कुछ देर बाद ऋषभ ने इसे डिलीट भी कर दिया था.

  • 8/10

ऋषभ पंत की इस पोस्ट पर उर्वशी भी चुप नहीं रही थीं. उन्होंने क्रिकेटर को उन्हीं के अंदाज में एक पोस्ट शेयर करके जवाब दिया था. एक्ट्रेस ने ऋषभ पंत को छोटू भैया बोलकर बदला लिया था. लेकिन अब उर्वशी ने ऋषभ पंत से माफी मांग ली है. अब देखते हैं कि उर्वशी रौतेला की माफी पर ऋषभ पंत कैसे रिएक्ट करते हैं. क्या दोनों की बीच की दूरियां मिट पाएंगी. ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

  • 9/10

बता दें कि हाल ही में 28 अगस्त को जब भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था, तब भी उर्वशी रौतेला मैच देखने के लिए पहुंची थीं. उस मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में शामिल ही नहीं किया गया था, ऐसे में फैन्स ने मज़ाक उड़ाया था कि उर्वशी ग्राउंड में हैं, इसलिए ऐसा हुआ. इस बार ऋषभ प्लेइंग-11 में आए तो बल्ले से फेल हो गए और भारत मैच भी हार गया.

Advertisement
  • 10/10

All Photo Credit: Instagram and Twitter.

Advertisement
Advertisement