Advertisement

क्रिकेट

ऋषभ पंत का तूफानी शतक, फैंस बोले- टेस्ट में टी-20 का मजा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • 1/8

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तूफानी शतक जड़ते हुए अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा. हालांकि वो शतक जड़ते ही आउट हो गए लेकिन भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाल दिया. (Photos: Getty)

  • 2/8

दरअसल, ऋषभ पंत का ये शतक उस समय आया है जब भारतीय टीम की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी.सातवें विकट के लिए ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुन्दर ने शतकीय साझेदारी कर डाली. 

  • 3/8

ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा है. उन्होंने जो रूट की गेंद पर छक्का मारकर शतक पूरा किया. पंत ने 116 गेंदों में शतक जड़ा. उनका साथ सुंदर ने बखूबी दिया. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई इसके बाद पंत आउट हो गए. ऋषभ पंत 115 गेंदों  बनाकर 101 रन बनाकर आउट हुए हैं.

Advertisement
  • 4/8

आउट होने से पहले ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने जेम्स एंडरसन के ओवर में दो चौके लगाए. इसके बाद उन्होंने जो रूट की गेंद पर छक्का मारकर शतक पूरा किया. वो 101 रन बनाकर आउट हुए. जेम्स एंडरसन की गेंद पर जो रूट ने उनका कैच पकड़ा. 259 के स्कोर पर भारत को सातवां झटका लगा है. 

  • 5/8

ऋषभ पंत बैटिंग देख फैंस भी हैरान रह गए. ट्विटर पर ऋषभ पंत के नाम से तमाम फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. कोई वीरेंद्र सहवाग से उनकी तुलना करने लगा तो कोई ऋषभ को हीरो कहने लगा. एक यूजर ने कहा कि ऋषभ पंत टेस्ट में टी-20 का मजा दे रहे हैं. 

  • 6/8

वहीं शुभम नामक यूजर ने ट्विटर पर ऋषभ पंत की दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए दिलचस्प कैप्शन लिखा. उसने लिखा यह कैसे शुरू हुआ और यह कैसे चल रहा है. दो तस्वीरें में यूजर ने एक ऋषभ पंत की बचपन की तस्वीर आशीष नेहरा के साथ पोस्ट की और दूसरी तस्वीर आज की पोस्ट की.

Advertisement
  • 7/8

भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी एक दिलचस्प तस्वीर पोस्ट करते हुए लाइव लिखा. इस तस्वीर में समुद्र के बीच पर एक पैंट टंगा है और वह तेजी से जल रहा है.

  • 8/8

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए हैं. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 55 रन बनाए. जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए हैं.

Advertisement
Advertisement