रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बाद अब BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जवाब दिया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले रोहित को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए किसी भी टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन आईपीएल के क्वालिफायर और फाइनल मैच में उनके उतरने के बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया.
रोहित शर्मा की फिटनेस के सवाल पर सौरव गांगुली ने कहा कि आप रोहित से इसका जवाब क्यों नहीं पूछते? फिटनेस की वजह से उन्हें वनडे और टी-20 टीम में नहीं चुना गया. खिलाड़ियों की चोट के बारे में लोगों को नहीं पता. यह हमें, टीम के फिजियो और एनसीए को मालूम है.
सौरव गांगुली ने कहा, 'रोहित इस समय चोटिल हैं और अभी 70 फीसदी ही फिट हैं. हम उनके जैसे खिलाड़ी को वनडे और टी-20 टीम से बाहर क्यों रखेंगे. वह वनडे और टी-20 में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह चोट से उबर जाएं, इसलिए उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है.'
रोहित शर्मा के अलावा चोट से उबर रहे ईशांत शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल में ऋद्धिमान साहा को भी चोट लगी थी, जिन्हें टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है.
गांगुली ने कहा, 'बीसीसीआई कैसे काम करती है ये लोगों को नहीं पता. ऋद्धिमान साहा को हेमस्ट्रिंग की समस्या है. लोग इंजरी को नहीं समझते हैं, इसलिए फिजूल की बात करते हैं.'