UAE में मुंबई इंडियंस की टीम अबु धाबी में क्वारनटीन हैं. 6 दिनों की क्वारनटीन अवधि पूरी करने के दौरान तीन दौर के टेस्ट के बाद ही खिलाड़ी बायो बबल में प्रवेश कर पाएंगे.
इस बीच रोहित शर्मा को अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए वाइफ रीतिका का सपोर्ट मिला. दोनों का एक्सरसाइज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
इसे खुद रोहित ने शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा है- साथ होने से ज्यादा मजबूत.
आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. रोहित शर्मा उससे पहले जमकर जिम भी कर रहे हैं.
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम है, जिसने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.