Advertisement

क्रिकेट

Shahid Afridi Shoaib Malik: पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने सिलेंडर ब्लास्ट की आड़ में की थी शर्मनाक हरकत, शोएब मलिक ने भी किया था सपोर्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 1/8

Shahid Afridi Shoaib Malik: पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा से ही विवादों में रही है. उसके प्लेयर लगातार मैच फिक्सिंग जैसे आरोपों में फंसते रहे हैं. मगर ऐसा ही एक मामला पिच से छेड़छाड़ करने का भी है, जो 2005 में हुआ था.

  • 2/8

पिच से छेड़छाड़ का मामला पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी से जुड़ा हुआ है. इसका खुलासा 17 साल बाद आफरीदी ने खुद ही किया है. उन्होंने पाकिस्तानी चैनल समा टीवी पर कहा कि उन्होंने मैच में सिलेंडर ब्लास्ट की आड़ लेकर यह शर्मनाक हरकत की थी. इसमें शोएब मलिक भी शामिल थे.

  • 3/8

आफरीदी ने इस विवाद पर खुलासा करते हुए कहा, 'वह एक बहुत ही अच्छी सीरीज थी. यह टेस्ट मैच फैसलाबाद में हुआ था. मुझ पर विश्वास करें, वह एक टेस्ट मैच था और बॉल ना तो टर्न ले रही थी और ना ही सीम और स्विंग हो रही थी. वह बेहद ही बोरिंग था. मैंने अपनी पूरी ताकत लगाई, लेकिन कुछ नहीं हो पा रहा था.'

Advertisement
  • 4/8

आफरीदी ने आगे कहा, 'तभी अचानक एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ और सभी का ध्यान उस ओर चला गया. तब मैं मलिक के पास गया और कहा, 'मेरा दिल चाह रहा है कि मैं इधर गड्ढा (पिच खराब करना) बना दूं.'

  • 5/8

आफरीदी के सवाल पर मलिक ने कहा, 'कर दे कोई नहीं देख रहा' तब मैंने यह कर दिया. उसके बाद जो हुआ, वह सभी जानते हैं. मैं जब उस वाकये को याद करता हूं तो समझ आता है कि यह बड़ी गलती थी.'

  • 6/8

बता दें कि यह फैसलाबाद टेस्ट मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. टेस्ट मैच में आफरीदी की गलती पकड़ी गई थी और उन्हें दोषी भी करार दिया गया था. तब आफरीदी पर एक टेस्ट और दो वनडे मैचों का प्रतिबंध लगा था.

Advertisement
  • 7/8

इस मामले के बाद भी आफरीदी सुधरे नहीं थे. 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए टी20 मैच में भी उन पर बॉल से छेड़छाड़ का आरोप लगा था. तब आफरीदी पर दो टी20 इंटरनेशनल मैच का बैन लगाया गया था.

  • 8/8

All Photo Credit: Getty and Twitter.

Advertisement
Advertisement