ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने 19 सितंबर को शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नेट पर अभ्यास सत्र के बाद कहा कि उन्हें खोई लय हासिल करने में समय नहीं लगेगा.
कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों के बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम तीसरे दौर की जांच के बाद अभ्यास शुरू कर सकी.
39 वर्षीय वॉटसन ने कहा, ‘पहले अभ्यास सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ लौटना काफी रोमांचक रहा. बहुत मजा आया. लय हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.’
वॉटसन को 2018 आईपीएल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था. उन्होंने पिछले दो साल में 953 रन के अलावा छह विकेट भी लिए. सुरेश रैना और हरभजन सिंह के बाहर होने के बाद वॉटसन पर चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदों का काफी दारोमदार होगा.
भारतीय पेसर दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स दल के 11 सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद खेमे में हड़कंप मच गया था. इस बीच सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने इस सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है.