IPL सीजन 13 से सुरेश रैना के हटने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी का पूरा जिम्मा अब महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर आ गया है.
IPL से सुरेश रैना के हटने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स में नंबर 3 का बैटिंग ऑर्डर खाली हो गया है. चेन्नई के ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि सुरेश रैना की जगह मुरली विजय ले सकते हैं.
शेन वॉटसन ने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'रैना का विकल्प तलाशना बहुत मुश्किल होगा. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं.'
वॉटसन को लगता है कि मुरली विजय रैना का स्थान लेने की काबिलियत रखते हैं. उन्हें उम्मीद है कि यूएई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए मुरली विजय वह स्थान भर सकते हैं.
वॉटसन ने कहा, 'यूएई की परिस्थितियां गर्म हैं और यहां विकेट सूखी और टर्न लेने वाली होंगी. हमारे पास मुरली विजय जैसे शानदार खिलाड़ी हैं. टी-20 क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.'