Advertisement

क्रिकेट

South Africa Players Wife: ये हैं अफ्रीकी प्लेयर्स की ग्लैमरस वाइफ, अदाओं में देती हैं सबको मात

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • 1/7

टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेल रही है. आईपीएल के तुरंत बाद शुरू हुई इस सीरीज़ में टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स नहीं खेल रहे हैं. हालांकि, अफ्रीकी टीम पूरी स्ट्रेंथ के साथ खेल रही है. अफ्रीका के कई खिलाड़ी अपने परिवार के साथ आईपीएल के दौरान भारत में ही थे, इस दौरान उनकी वाइफ को ग्राउंड में देखा गया जिन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरीं.

  • 2/7

अब जब अफ्रीकी टीम फिर भारत के खिलाफ खेल रही हैं, तब एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों की पत्नियों से मिलिए जो ग्लैमरस अंदाज़ में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती हैं. इन्हीं में से कुछ से यहां मिलिए... 

  • 3/7

लारा वेन डुसेन

साउथ अफ्रीका प्लेयर रास्सी वेन डुसेन की वाइफ लारा आईपीएल के दौरान छाई रहीं. राजस्थान रॉयल्स के हर मैच में लारा ग्राउंड में ही मौजूद रहीं और अपनी टीम को उन्होंने जमकर चीयर किया.

Advertisement
  • 4/7

लेरिशा मुनसामी 

अफ्रीकी प्लेयर केशव महाराज की पार्टनर लेरिशा मुनसामी कई बार ग्राउंड में उन्हें सपोर्ट करते देखी गई हैं. साथ ही इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं दोनों की तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थीं.
 

  • 5/7

निकोल डैनिएल

एडन मर्करम की गर्लफ्रेंड निकोल डैनिएल सोशल मीडिया क्वीन हैं. वह अपना बेकिंग हाउस भी चलाती हैं. दोनों एक-दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही शादी भी कर सकते हैं.

  • 6/7

मिचेला क्लेउ

मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ में से एक एनरिक नॉर्किया अपनी बॉलिंग से कहर ढाते हैं. जबकि उनकी वाइफ मिचेला क्लेउ अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. मिचेला एक टीचर हैं, दोनों ने कुछ वक्त पहले ही शादी की थी. 

Advertisement
  • 7/7

All Photos: Instagram 

Advertisement
Advertisement