India vs Bangladesh Series: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर पहुंच गई है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके बाद दो टेस्ट मैच होने हैं. दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा. पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा.
बांग्लादेश दौरे पर हुंकार भरते हुए भारतीय टीम ने अपना पहला ट्रेनिंग सेशन शुरू किया. यह ट्रेनिंग सेशन शुक्रवार (2 दिसंबर) को हुआ. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ने बल्लेबाजी में हाथ आजमाए.
सीरीज के शुरुआती दो वनडे मैच ढाका में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी भिड़ंत चटगांव में होनी है. पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा वनडे 7 दिसंबर को और तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर तक होगा.
इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था. जिसमें कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. अब इस दौरे से सभी की वापसी हो रही है.
न्यूजीलैंड दौरे पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले 1-0 से टी20 सीरीज जीती थी. मगर उसके बाद शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.