Advertisement

क्रिकेट

विरुष्का की शादी को तीन साल पूरे, कोहली ने शेयर किया ये रोमांटिक पोस्ट

aajtak.in
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • 1/7

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार 11 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं लिया. दरअसल, आज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं. 

  • 2/7

बता दें कि विराट और अनुष्का साल 2013 में पहली बार मिले थे, जब वे एक शैम्पू के विज्ञापन के लिए शूटिंग कर रहे थे. इसके बाद विराट और अनुष्का की शादी दिसंबर 2017 में हुई थी. 

  • 3/7

विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलिवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की थी. इटली में हुई शादी में करीबी दोस्तों और कुछ रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था. जनवरी में अनुष्का अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

Advertisement
  • 4/7

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए कोहली ने लिखा, 'तीन साल और जिंदगी भर के लिए एकसाथ.'

  • 5/7

बता दें कि विराट कोहली भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली भारत लौट आएंगे और पैटरनिटी लीव पर रहेंगे.

  • 6/7

विराट कोहली ने एक बार बताया था कि कैसे अनुष्का शर्मा से शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. कोहली ने खुलासा किया था कि अनुष्का शर्मा के आने के बाद वह शांत रहना सीख गए. 

Advertisement
  • 7/7

विराट कोहली ने कहा, 'मैंने अब सब्र रखना सीख लिया. मैं पहले बहुत जल्दी गुस्सा हो जाता था. मैंने और अनुष्का ने एक दूसरे से काफी कुछ सीखा है.' कोहली ने कहा, 'मैंने अनुष्का को देखकर हालात के अनुसार खुद को संभालना सीखा. मुझे अनुष्का से काफी प्रेरणा मिली. अपने अहंकार पर काबू पाना हो या मुश्किल समय में शांत रहना हो, मैंने अनुष्का से सीखा है.'

Advertisement
Advertisement