Virat Kohli 71st Century: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 34 महीनों के इंतजार के बाद पहला इंटरनेशनल शतक जमा ही दिया. उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार (8 सितंबर) को कोहली ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली.
कोहली ने इससे पहले इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में लगाया था. इसके बाद कोहली को अपना अगला शतक लगाने के लिए 34 महीनों का इंतजार करना पड़ा है.
इस दौरान 71वां इंटरनेशनल शतक लगाने के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) को मिलाकर कुल 73 मैच खेले. आइए फोटोज में देखते हैं कोहली की यह निराशाजनक यात्रा, जो अब खुशी में बदल गई.
बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने के बाद एक महीने बाद दिसंबर 2019 में ही पहली बार जीरो पर आउट हुए थे. कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे.
विराट कोहली बीच में फिफ्टी भी लगा रहे थे. 60, 70 और 80 के साथ 90 रनों का स्कोर भी बना रहे थे, लेकिन उनके खाते में शतक नहीं आ रहा था. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और फिर टी20 में लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा IPL में भी विराट कोहली का बल्ला शांत रहा. उन्होंने 2021 सीजन में 28.92 की औसत से 15 मैच में सिर्फ 405 रन बनाए. पिछले सीजन यानी 2022 में विराट कोहली तीन बार बगैर खाता खोले आउट हुए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2021 में मुंबई टेस्ट खेला था. इसमें कोहली ने 4 बॉल खेलीं, लेकिन खाता नहीं खोल सके. कोहली को स्पिनर एजाज पटेल ने अपना शिकार बनाया था.
विराट कोहली ने इस साल के शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेली थी. इसमें कोहली ने टेस्ट में कुछ अच्छे रन बनाए, लेकिन वनडे में फिर फ्लॉप साबित रहे. टेस्ट मैच में भी रन बनाने के लिए जूझते दिखे थे.
अब कोहली का अच्छा समय आ गया है और उन्होंने एशिया कप में शानदार पारियां खेली हैं. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक भी जमाया है. कोहली के लिए यह पल बेहद खास रहा है.
All Photo Credit: BCCI, PTI and Twitter.