एजबेस्टन में टेस्ट मैच हारने के कुछ दिन बाद भारतीय टीम एक बार फिर इसी मैदान पर पहुंची. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया का यहां शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. लेकिन फैन्स का दिल भी टूटा, क्योंकि किंग विराट कोहली फेल साबित हुए.
लंबे वक्त से फ्लॉप चल रहे विराट कोहली इस मैच में एक ही रन बना पाए. विराट कोहली पहले टी-20 मैच में खेले नहीं थे और अब टीम में वापसी में वह बड़ा स्कोर बना नहीं पाए. ऐसे में वह हर किसी के निशाने पर आए.
लेकिन लगातार फ्लॉप शो के बाद भी विराट कोहली क्रिकेट फैन्स के फेवरेट हैं और सबसे बड़े स्टार हैं. इसका नज़ारा दूसरे टी-20 में ही देखने को मिला, जब टीम इंडिया की फील्डिंग चल रही थी.
विराट कोहली जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने फैन्स के साथ बातचीत की. यहां भारतीय फैन्स लगातार ढोल बजा रहे थे, ऐसे में विराट कोहली भी फील्डिंग करते हुए डांस करने लगे और लोगों का जोश बढ़ाया.
विराट कोहली अक्सर मैदान पर जोशीले अंदाज़ में नज़र आते हैं और लगातार फैन्स के साथ कनेक्ट करते हैं. फिर चाहे इस तरह डांस करना हो या फिर फैन्स से तालियां बजवाना हो.
विराट कोहली की खुद की फॉर्म की बात करें तो वह तीन साल से कोई इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं जड़ पाए हैं. लेकिन अब चीज़ें और भी खराब होने लगी हैं, क्योंकि वह बड़ा स्कोर बनाने में भी फेल साबित हो रहे हैं.
कई फैन्स, पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट लगातार विराट कोहली की प्लेइंग-11 में जगह पर सवाल खडेत कर रहे हैं. ना सिर्फ टेस्ट बल्कि अब तो टी-20 टीम में भी विराट कोहली की जगह को लेकर सवाल हो रहे हैं.
(सभी फोटोज़: Getty Images)