Advertisement

क्रिकेट

Virat Kohli Babar Azam in Asia Cup: पहले मुलाकात, फिर तारीफ... विराट कोहली ने बाबर आजम को बताया वर्ल्ड का बेस्ट प्लेयर

aajtak.in
  • दुबई,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • 1/9

Virat Kohli Babar Azam in Asia Cup: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम से मुलाकात की. इसके बाद अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर की जमकर तारीफ भी की है.

  • 2/9

विराट कोहली ने बाबर आजम को दुनिया का बेस्ट प्लेयर बताया है. साथ ही कोहली ने यह भी बताया कि जब 2019 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. तब मैच के बाद कोहली और बाबर ने बैठकर काफी समय भी बिताया था.

  • 3/9

कोहली ने ब्रॉडकास्टर चैनल स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'बाबर आजम के साथ पहली बार मैंने 2019 वर्ल्ड कप के बाद मुलाकात की थी. तब हमने बैठकर काफी सारी बातें की थी. वह बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बाद भी उनमें बदलाव नहीं आया.'

Advertisement
  • 4/9

कोहली ने कहा, बाबर जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं. बतौर खिलाड़ी उनका करियर काफी लंबा रहने वाला है. हम साथ में बैठे और खेल के बारे में बातें की. मैंने देखा कि उनमें काफी मान सम्मान की भावनाएं हैं. इसमें कोई बदलाव भी नहीं आया है.'

  • 5/9

विराट कोहली ने कहा, 'बाबर आजम संभवतः इस वक्त क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के टॉप के बल्लेबाज हैं. आज भी उनका खेल शानदार है और मैं उन्हें खेलते देखना पसंद करता हूं. मैंने अब तक नहीं देखा कि मेरे प्रति उनके नजरिये में कोई बदलाव आया है.'

  • 6/9

बता दें कि हाल ही में जब भारतीय टीम एशिया कप के लिए दुबई पहुंची थी, तब प्रैक्टिस के दौरान ही विराट कोहली ने बाबर आजम से मुलाकात की थी. तब कोहली और बाबर ने एकदूसरे का हालचाल पूछा था.

Advertisement
  • 7/9

कोहली इन दिनों बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह ढाई साल से कोई शतक नहीं लगा सके हैं. ऐसे में जब कोहली की हर तरफ आलोचना हो रही थी, तब बाबर आजम ने ट्वीट कर कोहली का सपोर्ट किया था. इस पर कोहली ने भी जवाब दिया था.

  • 8/9

भारतीय क्रिकेट टीम आज (28 अगस्त) एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम को अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

  • 9/9

All Photo Credit: Getty and Twitter.

Advertisement
Advertisement
Advertisement