टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजम़ीं पर टी-20 सीरीज़ खेली. एशिया कप में मिली हार के बाद भारत के लिए खुद को परखने का यह एक अहम मौका था, जिसमें भारतीय टीम सफल साबित हुई. टी-20 सीरीज़ में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की है. वर्ल्डकप से ठीक पहले भारतीय टीम जिन सवालों को खोज रही थी, क्या उनके जवाब मिल पाए हैं एक नज़र इसपर भी डाल लेते हैं...
रंग में आ गए हैं किंग विराट कोहली
टी-20 वर्ल्डकप से पहले विराट कोहली की फॉर्म सबसे बड़ी चिंता का विषय था. ब्रेक के बाद विराट ने एशिया कप में वापसी की थी, वहां पर ही उन्होंने फॉर्म में वापसी का ऐलान कर दिया था. एशिया कप के आखिरी मैच में विराट कोहली ने शानदार 122 रनों की पारी खेली, इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में फिर विराट कोहली रंग में दिखाई दिए. आखिरी मैच में उन्होंने 63 रनों की पारी खेली, जिसमें वह फुल फॉर्म में दिखे. ऐसे में अब कहा जा सकता है कि टी-20 वर्ल्डकप से पहले विराट कोहली रंग में आ चुके हैं.
बल्ले और कप्तानी में रोहित शर्मा हिट
टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने लगातार द्विपक्षीय सीरीज़ तो जीती, लेकिन एशिया कप में वह फेल नज़र आए. कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों जगह रोहित फेल हुए तो टीम इंडिया की चिंता भी बढ़ी. लेकिन इस सीरीज़ ने रोहित शर्मा को रंग में लौटा दिया. पहली बॉल से ही अटैकिंग क्रिकेट खेलने की शुरुआत जो टीम इंडिया ने की है, उसे रोहित शर्मा ही आगे बढ़ा रहे हैं. साथ ही कप्तानी के लेवल पर भी वह रंग में लौटे और कई अहम फैसले उन्होंने लिए.
अक्षर पटेल ने दूर की बड़ी चिंता
रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया के पास टेंशन थी कि किस ऑलराउंडर को खिलाया जाए. लेकिन अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में कमाल कर दिया और टी-20 वर्ल्डकप के लिए उम्मीदें जगा दीं. उन्होंने 3 मैच में 8 विकेट लिए, वह रवींद्र जडेजा की तरह ही लेफ्ट हैंडर हैं. ऐसे में टीम को जो लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज की तलाश थी, वह भी खत्म हो गई है. माना जा रहा है कि टी-20 वर्ल्डकप में अक्षर पटेल प्लेइंग-11 में फिट बैठ पाएंगे.
दिनेश कार्तिक ही खेलेंगे प्लेइंग-11 में
एशिया कप से पहले सवाल था कि प्लेइंग-11 में फिट कौन होगा, दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत. लेकिन अब धीरे-धीरे चीज़ें साफ होती नज़र आ रही हैं और इस रेस में दिनेश कार्तिक ही बाजी मार रहे हैं. ऋषभ पंत को बार-बार मौके मिले लेकिन टी-20 फॉर्मेट में वह फेल होते गए, दूसरी ओर दिनेश कार्तिक को जो फिनिशर का रोल मिला, उसमें वह हिट हो रहे हैं. नागपुर टी-20 में भी उन्होंने 2 बॉल में 10 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी. ऐसे में रोहित शर्मा ने कहा है कि टी-20 वर्ल्डकप के लिए उनके रोल को और निखारा जाएगा.
बुमराह लौटे, लेकिन बॉलिंग यूनिट की फॉर्म नहीं
एशिया कप में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल नहीं खेले थे, तब टीम इंडिया की बॉलिंग का बुरा हाल था. तब कहा गया कि ये दोनों आएंगे तो हालात सुधरेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज़ बता रही है कि हालात और भी बदतर हुए हैं. जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार की तिकड़ी को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर कूटा, डेथ ओवर्स में भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ रही हैं जिन्हें टी-20 वर्ल्डकप से पहले ठीक करना ज़रूरी होगा.
बता दें कि टीम इंडिया ने हैदराबाद टी-20 में 6 विकेट से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 186 का स्कोर बनाया था, जवाब में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल की. इसी के साथ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ पर भारत ने 2-1 से कब्जा कर लिया. टीम इंडिया टी-20 में नंबर-1 टीम है, तो ऑस्ट्रेलिया इस वक्त टी-20 की वर्ल्ड चैम्पियन है. यही कारण है कि तीनों मुकाबले पर पूरी दुनिया की नज़र टिकी थी.
पहला मैच: ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीता
दूसरा मैच: भारत 6 विकेट से जीता (8-8 ओवर मैच)
तीसरा मैच: भारत 6 विकेट से जीता
All Photos: Getty Images/PTI