Advertisement

क्रिकेट

बेहद खूबसूरत हैं संजना गणेशन, ऐसे 'बोल्ड' हुए थे जसप्रीत बुमराह, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • 1/7

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शादी को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर सोमवार को विराम लग गया. बुमराह ने ट्वीट कर शादी के बंधन में बंध जाने का ऐलान किया. उन्होंने टीवी एंकर संजना गणेशन संग सोमवार को सात फेरे लिए. बुमराह और संजना ने बेहद निजी कार्यक्रम में शादी की, जिसमें दोनों के परिवार वाले और करीब दोस्त शामिल हुए. (Photo credit: Instagram@sanjanaganesan) 

  • 2/7

बुमराह क्रिकेट की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. उनकी गिनती मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होती है. उन्होंने टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है. बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस से खेलते हैं. उनकी दुल्हन संजना गणेशन भी कम पॉपुलर नहीं हैं. 

  • 3/7

संजना ने साल 2014 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और वह एमटीवी के चर्चित शो Splitsvilla के सातवें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं. पिछले कुछ वर्षों से संजना क्रिकेट प्रेजेंटर का रोल निभा रही हैं. क्र‍िकेट के अलावा संजना कई बैडमिंटन और फुटबॉल इवेंट्स को भी होस्ट कर चुकी हैं.

Advertisement
  • 4/7

संजना मैनेजमेंट गुरु गणेशन रामास्वामी की बेटी हैं. रामास्वामी पुणे स्थ‍ित Allana Institute of Management Sciences के डायरेक्टर हैं. संजना ने स‍िंबायोस‍िस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे से सॉफ्टवेयर इंजीन‍ियर की ड‍िग्री हास‍िल की है. इंजीन‍ियरिंग करने के बाद उन्होंने मॉडल‍िंग की दुन‍िया में कदम रखा.
 

  • 5/7

संजन गणेशन ने साल 2016 में बतौर स्पोर्ट्स एंकर स्टार स्पोर्ट्स ज्वॉइन किया. वह 'मैच प्वाइंट',  'नाइट क्लब' और चीकी सिंगल्स जैसे पॉपुलर शोज के लिए जानी जाती हैं. संजना तीन साल तक आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ी रहीं. 

  • 6/7

ट्विटर पर शादी का ऐलान करते हुए जसप्रीत बुमराह ने लिखा कि प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है. प्यार ने हमें चलाया, हमने एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं. बुमराह ने लिखा कि आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं.
 

Advertisement
  • 7/7

संजना और बुमराह की लव स्टोरी क्रिकेट के मैदान से शुरू हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान हुई थी और बाद में दोनों करीबी दोस्त बने. संजना और बुमराह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. साल 2020 के वीडियो में संजना बुमराह का इंटरव्यू ले रहीं हैं. उन्होंने बीसीसीआई के अवॉर्ड्स सेरेमनी में जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू लिया था. 

Advertisement
Advertisement