भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले से पहले टीम इंडिया साउथैम्पटन में इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेल रही है. भारतीय टीम इस मैच के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है.
इस अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ी फाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना दम दिखाया.
अभ्यास मैच का तीसरा दिन जडेजा के नाम रहा. उन्होंने 74 गेंदों पर 54 रन बनाए. जडेजा ने इस दौरान शानदार शॉट लगाए. उनकी इस पारी का वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में जडेजा ईशांत शर्मा की गेंदों पर अच्छे शॉट लगाते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि जडेजा ने काफी लंबे समय से टेस्ट मैच नहीं खेला है. वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. जडेजा ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान घायल हो गए थे. हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं.
अभ्यास मैच में युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 22 रन देकर 2 विकेट झटके. दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाजअच्छी फॉर्म में दिखा. हालांकि सिराज ने अपने प्रदर्शन से कप्तान विराट कोहली के सिरदर्द को बढ़ा दिया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को अंतिम 11 में जगह मिलना लगभग तय है. तीसरे तेज गेंदबाज के लिए मुकाबला ईशांत और सिराज के बीच होगा.
इससे पहले अभ्यास मैच के दूसरे दिन केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. राहुल ने मैच में शतक जड़ा. उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए. राहुल जडेजा की गेंद पर आगे बढ़कर सिक्स लगाते नजर आए.
इस मुकाबले में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी जबरदस्त फॉर्म में दिखे. उन्होंने 94 गेंदों पर 121 रनों की नाबाद पारी खेली. पंत ने अपनी इस पारी से बता दिया कि वह खिताबी मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.