Advertisement

जो सचिन-विराट नहीं कर पाए, वो अंडर-19 के इस बल्लेबाज ने कर दिखाया

पवन शाह यूथ टेस्ट मैच में उच्चतम स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

पवन शाह पवन शाह
विश्व मोहन मिश्र
  • हम्बनटोटा (श्रीलंका),
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ हम्बनटोटा में खेले जा रहे यूथ टेस्ट में भारत के पवन शाह ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने मौजूदा सीरीज के दूसरे यूथ टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ दोहरा शतक (282 रन) जड़ा. इसके साथ ही वह यूथ टेस्ट मैच में उच्चतम स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

पुणे में जन्मे इस बल्लेबाज ने 12 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले यह कीर्तिमान उत्तर प्रदेश के तन्मय श्रीवास्तव के नाम था, जिन्होंने इंडिया अंडर-19 की ओर से खेलते हुए सितंबर 2006 में पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ पेशावर में 220 रन बनाए थे.

Advertisement

मौजूदा यूथ टेस्ट के पहले दिन 177 रनों पर नाबाद लौटे इंडिया अंडर-19 के बल्लेबाज पवन शाह बुधवार को तिहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 282 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. उन्होंने 332 गेंदों की पारी में 33 चौके और एक छक्का जमाया.

U-19 के बैट्समैन का बड़ा कारनामा, लगातार दूसरे शतक से रिकॉर्ड बुक में

यूथ टेस्ट में पवन शाह ने दुनिया की दूसरी बड़ी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के क्लिंटन पीके के नाम उच्चतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने भारत अंडर-19 टीम के खिलाफ मार्च 1995 में मेलबर्न में नाबाद 304 रन बनाए थे, जो यूथ टेस्ट की एकमात्र ट्रिपल सेंचुरी है.

यूथ टेस्ट की टॉप-3 पारियां-

1. क्लिंटन पीके (ऑस्ट्रेलिया, अंडर-19) 304* रन, विरुद्ध इंडिया अंडर-19, 1995

2. पवन शाह (भार), अंडर-19) 282 रन, विरुद्ध श्रीलंका अंडर-19, 2018

Advertisement

3. मैथ्यू डॉमैन (इंग्लैंड, अंडर-19) 267 रन, विरुद्ध वेस्टइंडीज अंडर-19, 1993

पवन शाह की इस डबल सेंचुरी की खासियत यह रही कि उन्होंने न सिर्फ चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया, बल्कि केकेवी परेरा के उस ओवर में लगातार छह चौके जमाने का भी कारनामा किया. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 613/8 रनों पर घोषित कर दी.

श्रीलंका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 140 रन बना लिये हैं. वह अभी भारत के स्कोर से 473 रन पीछे है, जबकि उसके छह विकेट शेष है. भारत के लिए मोहित जांगड़ा तीन और सिद्धार्थ देसाई एक विकेट हासिल कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement