Advertisement

PSL नीलामी में वॉटसन और ब्रावो जैसे बड़े नाम, कल लगेगी बोली

रविवार को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में शेन वॉटसन, क्रिस लिन, ड्वेन ब्रावो समेत 501 विदेशी खिलाड़ी और कई बड़े घरेलू खिलाड़ी शामिल हैं.

शेन वॉटसन शेन वॉटसन
विश्व मोहन मिश्र
  • लाहौर,
  • 11 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

पाकिस्तान सुपर लीग के लिए रविवार को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में शेन वॉटसन, क्रिस लिन, ड्वेन ब्रावो समेत 501 विदेशी खिलाड़ी और कई बड़े घरेलू खिलाड़ी शामिल हैं. इन तीनों के अलावा नीलामी में शामिल होने वाले अन्य बड़े नाम हैं- जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, कार्लोस ब्रेथवेट, कॉलिन मुनरे, मिचल जॉनसन, अादिल राशिद, थिसारा परेरा, एंजला मैथ्यूज और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान.

Advertisement

हर टीम ने पहले ही नौ खिलाड़ियों को बनाए रखा है. 16 सदस्यीय टीम को पूरा करने के लिए पीएसएल की नीलमी में हर टीम प्लेटिनम वर्ग से एक, एक डायमंड वर्ग से, गोल्ड वर्ग से एक, दो सिल्वर वर्ग से और दो खिलाड़ी इमर्जिग स्टार पूल से शामिल कर सकती है.

अपनी टीम में 20 सदस्यों को पूरा करने के लिए सप्लीमेंटरी राउंड में टीमें चार खिलाड़ियों का चयन करने में सक्षम होगी.प्लेटिनम वर्ग के खिलाड़ियों का आधार वेतन 140,000 डॉलर, डायमंड वर्ग का 70,000 डॉलर, गोल्ड वर्ग का 50,000, सिल्वर वर्ग का 25,000 और इमर्जिग स्टार वर्ग के खिलाड़ियों को वेतन 10,000 डॉलर होगा। सप्लीमेंटरी खिलाड़ियों को अनुबंध आधारित वेतन नहीं दिया जाएगा.

पीएसएल 2017-18 में छह टीमें मुल्तान सुल्तान्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर क्वाडलेंर्ड्स, पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लेडियेटर्स आमने-सामने होंगी. फरवरी 2018 में पीएसल मुकाबले होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement