Advertisement

Ajaz Patel: भारत के खिलाफ जिस बॉलर ने पारी में लिए थे 10 विकेट, 712 ओवर्स बाद पहली बार की बॉलिंग

न्यूजीलैंड के एजाज पटेल को लंबे वक्त के बाद बॉलिंग करने का मौका मिला है. एजाज पटेल ने आखिरी बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उन्होंने पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था.

Ajaj Patel (File) Ajaj Patel (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • एजाज पटेल को लॉर्ड्स टेस्ट में बॉलिंग का मौका मिला
  • वॉनखेड़े टेस्ट मैच के बाद पहली बार की बॉलिंग

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहा टेस्ट मैच एक रोमांचक मोड़ पर है. दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़ों ने ऐसा कहर बरपाया है कि टेस्ट क्रिकेट में फिर से मज़ा आ गया है. लेकिन इस बीच यहां पर एक और खास चीज़ हुई. भारत के खिलाफ पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर एजाज़ पटेल ने भी यहां दो ओवर डाले. 

Advertisement

यह उस ऐतिहासिक बॉलिंग के बाद पहला मौका था, जब एजाज पटेल ने बॉलिंग की हो. यानी दिसंबर 2021 के बाद एजाज पटेल ने पहली बार किसी टेस्ट मैच में बॉलिंग की. 

खेल से जुड़े आंकड़े पेश करने वाले मोहनदास मेनन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एजाज पटेल से जुड़ा दिलचस्प नंबर बताया. उनके मुताबिक, एजाज पटेल ने आखिरी बार दिसंबर 2021 में भारत के खिलाफ वॉनखेड़े मैदान में बॉलिंग की थी. 

यहां एजाज पटेल को पारी में दस और मैच में कुल 14 विकेट मिले थे. उसके बाद उन्होंने किसी भी टेस्ट मैच में बॉलिंग नहीं की. तब से अबतक न्यूजीलैंड ने पांच टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से चार में एजाज पटेल शामिल नहीं थे. 

इस बीच करीब 712 ओवर्स फेंके गए, लेकिन एजाज पटेल इसमें नहीं थे. अब जाकर उन्हें लॉर्ड्स में बॉलिंग करने का मौका मिला. यहां एजाज पटेल ने अभी तक दो ओवर फेंके हैं, जिसमें वह 22 रन लुटवा चुके हैं. 

Advertisement

अगर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो यहां इंग्लैंड जीत के करीब है. मैच के तीन दिन हुए हैं, इंग्लैंड को जीत के लिए 61 रनों की जरूरत है और उसके पास पांच विकेट शेष हैं. स्टार बल्लेबाज जो रुट नाबाद हैं.  


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement