Advertisement

टीम इंडिया के चीफ कोच बनने की दौड़ में अनिल कुंबले भी हुए शामिल

पूर्व कप्तान और भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे  अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ कोच के पद के लिए आवेदन भरा है.

मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

पूर्व कप्तान और भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे  अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ कोच के पद के लिए आवेदन भरा है.

रवि शास्त्री ने भी किया अप्लाई
बीसीसीआई ने बताया है कि उन्हें 57 आवेदन मिले हैं, हालांकि उन्होंने कोई विशेष नाम नहीं बताया है. कुंबले की उम्मीदवारी उनके दर्जे को देखते हुए दिलचस्प होगी. वह टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री और चयनकर्ताओं के चेयरमैन संदीप पाटिल से कुछ कदम आगे हैं.

Advertisement

कुंबले का नाम जुड़ना दिलचस्प
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, कुंबले ने पद के लिए आवेदन भरा है और शायद वह चल रहे नामों में सबसे बड़े खिलाड़ी होंगे. उनका नाम इसमें होने से यह दिलचस्प हो जाएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement