Advertisement

IPL9: चोट की वजह से नेहरा दो मैचों से बाहर

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के हाथों 45 रन से हार के बाद बताया कि नेहरा अगले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:23 AM IST

सनराइजर्स हैदराबाद को मंगलवार को तब करारा झटका लगा जब उसके मुख्य तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ग्रोइन में परेशानी के कारण दो मैचों से बाहर हो गए.

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के हाथों 45 रन से हार के बाद बताया कि नेहरा अगले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. वार्नर ने कहा, ‘नेहरा अपनी ग्रोइन में फिर से परेशानी महसूस कर रहे हैं और वह दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे.’

Advertisement

नेहरा मैच में अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद करने के बाद लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर निकल गए थे. इसके बाद वह फिर फील्डिंग के लिए नहीं लौटे. उन्होंने मैच में कुल 2.1 ओवर किए और 21 रन दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement