Advertisement

अश्विन, जडेजा ने शीर्ष दो स्थान कायम रखे जबकि विराट दूसरे नंबर पर

भारत के स्पिन जोड़ीदार रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने आईसीसी की गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में अपने शीर्ष दो स्थान बरकरार रखे जबकि कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

आर अश्विन और रवींद्र जडेजा आर अश्विन और रवींद्र जडेजा
अमित रायकवार
  • दुबई,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

भारत के स्पिन जोड़ीदार रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने आईसीसी की गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में अपने शीर्ष दो स्थान बरकरार रखे जबकि कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

आईसीसी रैंकिंग में नंबर दो पायदान पर अश्विन
अश्विन (887 अंक) और जडेजा (879 अंक) सूची में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं जबकि 29 अंक हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (860 अंक) पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.

Advertisement

शमी 19वें नंबर पर हैं
दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा की भी रैंकिंग में सुधार हुआ है, वह नौ पायदान की छलांग से सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं. शीर्ष-20 में शामिल एक अन्य भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 19वें स्थान पर हैं. बल्लेबाजों की सूची में स्टीव स्मिथ 933 अंक से शीर्ष पर कायम हैं जबकि उन्हें चार रैंकिंग अंक का नुकसान हुआ है.

टॉप टेन में सिर्फ एक बल्लेबाज
भारतीय कप्तान कोहली इसमें 875 अंक से उनके बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. 'टॉप-10 में और कोई भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं हैं. चेतेश्वर पुजारा 12वें और अजिंक्य रहाणे 16वें स्थान पर हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत 120 रेटिंग अंक से शीर्ष पर काबिज टीम है और ऑस्ट्रेलिया से आगे है जो 109 अंक से दूसरे स्थान पर काबिज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement