Advertisement

डेविड वार्नर की जगह भारत के खिलाफ उस्मान ख्वाजा टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के पितृत्व अवकाश पर जाने के बाद उस्मान ख्वाजा को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है. वार्नर एकदिवसीय सीरीज के बाकी मैचों में टीम के साथ नहीं होंगे.

मैच से पहले पिच को देखते डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, रायन हैरिस और शॉन मार्श मैच से पहले पिच को देखते डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, रायन हैरिस और शॉन मार्श
अभिजीत श्रीवास्तव
  • मेलबर्न,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के पितृत्व अवकाश पर जाने के बाद उस्मान ख्वाजा को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है. वार्नर एकदिवसीय सीरीज के बाकी मैचों में टीम के साथ नहीं होंगे. वार्नर अपनी पत्नी केनडिस के साथ समय बिताएंगे, जो कुछ ही दिनों में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा, ‘उस्मान ख्वाजा ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे. वह दूसरे और तीसरे एकदिवसीय मैचों तक टीम के साथ रहेंगे.’

Advertisement

ख्वाजा के चयन पर टीम के मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श ने कहा, ‘ख्वाजा इस समय शानदार फॉर्म में हैं. वह पहले टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे. उनका यह चयन उनकी शानदार फॉर्म का इनाम है.’

ख्वाजा ने 11 जनवरी को बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर से खेलते हुए मेलबर्न रेनेगडेस के खिलाफ 42 गेंद में 62 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (बॉक्सिंग टेस्ट) में भी उन्होंने 144 रनों की शानदार पारी खेली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement