Advertisement

ऑस्ट्रेलिया हारी, लेकिन वार्नर ने लगाई लंबी छलांग!

गुरुवार को जारी हुई नई वनडे रैंकिंग्स में वार्नर 12वें से सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अपने वनडे करियर में वार्नर पहली बार आईसीसी विश्व के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हुए हैं.

डेविड वार्नर डेविड वार्नर
अतीत शर्मा/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

उनकी टीम भले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचों वनडे मैच हार गई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में जबरदस्त छलांग लगाई है.

12वें से सीधे तीसरे नंबर पर वार्नर
गुरुवार को जारी हुई नई वनडे रैंकिंग्स में वार्नर 12वें से सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अपने वनडे करियर में वार्नर पहली बार आईसीसी विश्व के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हुए हैं.

Advertisement

सीरीज हारी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में एक भी मैच जीतने में नाकाम रही, लेकिन वार्नर ने कुल 386 रन बनाए, जिसमें केपटाउन में आखिरी मैच में खेली गई 173 रन की शानदार पारी शामिल है.

दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलयर्स और भारत के विराट कोहली वनडे रैंकिंग्स में पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

आईसीसी वनडे रैंकिंग्स (बल्लेबाजी):
1. एबी डिविलयर्स (861 अंक)
2. विराट कोहली (813 अंक)
3. डेविड वार्नर (786 अंक)
4. क्विंटन डी कॉक (779 अंक)
5. केन विलियम्सन (751 अंक)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement