Advertisement

Babar Azam: पाकिस्तान टीम में खिंची तलवारें! कप्तान बाबर आजम और चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम के बीच इस प्लेयर को लेकर जंग

पाकिस्तान को अपने ही घर में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलना है. सीरीज का पहला मैच 8 जून को होगा. सभी मैच मुल्तान में होंगे.

Babar Azam Pak Captain (Twitter) Babar Azam Pak Captain (Twitter)
aajtak.in
  • मुल्तान,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा
  • तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच 8 जून को

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले ही टीम के अंदर दरार पड़ती नजर आ रही है. यह रार पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम के बीच ठनी है.

दरअसल, बाबर आजम और मोहम्मद वसीम के बीच यह जंग शान मसूद को लेकर शुरू हुई है. यह दोनों ही मसूद के बैटिंग ऑर्डर को लेकर अलग-अलग राय रखते हैं. यही वजह है कि दोनों के बीच तलवारें खिंच गई हैं.

Advertisement

हाल ही में वसीम ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा था, 'मैंने शान से कहा है कि अब उन्हें मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करना चाहिए. इससे हमारे पास भी लोगों को बताने के लिए ये सबूत रहेगा कि शान ने हमारे लिए कुछ बदलाव किया है.' बता दें कि शान मसूद टॉप ऑर्डर बैटर हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के घरेलू टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में डर्बीशायर फाल्कोन्स के लिए खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया था.

बाबर ने वसीम के उलट कही ये बातें...

वहीं, बाबर आजम अपने चीफ सेलेक्टर वसीम से बिल्कुल उलट राय रखते हैं. बाबर ने पलटवार करते हुए वेस्टइंडीज सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'शान मसूद टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते आए हैं. उन्होंने निचले क्रम में कभी भी बैटिंग नहीं की है. मेरा मानना है कि यदि शान को 5 या 6 नंबर पर बैटिंग कराते हैं, तो यह उसके साथ सही नहीं होगा. हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं. उस समय के हालात को देखते हुए ही कुछ फैसला लिया जाएगा.'

Advertisement

PSL में भी शान मसूद ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी

शान मसूद ने टी20 ब्लास्ट ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. वह मुल्तान सुल्तांस के लिए खेले थे. उन्होंने पीएसएल के मौजूदा सीजन में 12 मैच खेले थे, जिसमें 478 रन जड़े थे. इसके बाद उन्हें टीम में लाने और मौका देने की मांग उठने लगी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement