Advertisement

Sridharan Sriram Asia Cup: श्रीराम लगाएंगे बांग्लादेश की नैय्या पार, एशिया कप से पहले मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

एशिया कप की शुरुआत इस महीने की 27 तारीख से होने जा रही है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीराम को अपनी टीम का तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया है. श्रीराम ने 2000 से 2004 के बीच भारत के लिए कुल आठ वनडे मुकाबले खेले थे.

श्रीधरन श्रीराम श्रीधरन श्रीराम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम को एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया है. पहले इस बात की अटकलें चल रही थीं कि श्रीराम को टीम का हेड कोच बनाया गया है, लेकिन बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने इन खबरों को खारिज कर दिया.

नजमुल हसन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, 'हमने श्रीधरन श्रीराम का नाम तय किया है और वह 21 अगस्त को बांग्लादेश पहुंच जाएंगे. श्रीराम बतौर तकनीकी सलाहकार के रूप में आ रहे हैं. वह टी20 विश्व कप तक टीम के साथ रहेंगे. विश्व कप भी आस्ट्रेलिया में है और उन्हों लंबे समय तक आस्ट्रेलिया में काम किया है.'

Advertisement

उधर बीसीबी के निदेशक ने डेली स्टार से कहा, 'हमने विश्व कप तक श्रीराम को चुना है. हम एक नई मानसिकता के साथ आगे बढ़ रहे हैं. चूंकि टी20 विश्व कप हमारा मुख्य लक्ष्य है, इसलिए अगर उन्हें एशिया कप से पहले नियुक्त नहीं किया जाता तो उन्हें ढलने के लिए समय नहीं मिलेगा. कई लोग कह सकते हैं कि एशिया कप के लिए बहुत समय नहीं बचा है. हालांकि जैसा कि मैंने कहा कि हमारा मुख्य ध्यान टी20 विश्व कप पर है.'

भारत के लिए खेल चुके 8 मैच

श्रीराम भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके हैं. श्रीराम ने 2000 से 2004 के बीच आठ वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 81 रन बनाने के अलावा 9 विकेट चटकाए. क्रिकेट करियर में उतना सफल नहीं होने के बाद श्रीराम ने कोचिंग को अपना करियर बना लिया. इसी कड़ी में उन्होंने काफी समय तक ऑस्ट्रेलिया के सहायक और स्पिन-गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था.

Advertisement

शाकिब करने जा रहे कप्तानी

एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बांग्लादेशी टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा. वहीं आस्ट्रेलियाई धरती पर अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. शाकिब को इस साल जून में ही मोमिनुल हक के हटने के बाद जून में टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.

एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादिक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement