Advertisement

दिनेश कार्तिक बोले- टी-20 फॉर्मेट के लिए बेहतरीन टैलेंट हैं बेसिल थंपी

बेसिल थंपी बेसिल थंपी
विश्व मोहन मिश्र
  • कटक ,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बेसिल थंपी की तारीफ करते हुए कहा कि केरल के इस युवा तेज गेंदबाज के पास इंटरनेशनल लेवल पर टी-20 क्रिकेट में सफल होने के लिए सभी जरूरी हथियार हैं.

इस 24 वर्षीय गेंदबाज ने इससे पहले आईपीएल में गुजरात लॉयंस की ओर से खेलते हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को भी प्रभावित किया था.

Advertisement

VIDEO: कटक टी-20 से पहले टीम इंडिया का पेस अटैक अचानक हुआ 'स्लो'

कार्तिक ने कहा, ‘वह बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी है. वह सटीक है, तेज गेंदबाजी करता है और ऐसा गेंदबाज है जो लगातार यॉर्कर  डाल सकता है. शायद उसकी सबसे बड़ी खासियत यही है.’

एजेंसी के मुताबिक कार्तिक ने कहा, ‘थंपी के पास धीमी गेंद डालने का अच्छा विकल्प भी है. टी-20 फॉर्मेट में सफल होने के लिए उसके पास सभी जरूरी हथियार हैं. मैं आश्वस्त हूं कि वह अच्छा करेगा.’

थंपी ने इस साल पहली बार आईपीएल में खेलते हुए 12 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे, जिसमें 29 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. उन्हें आईपीएल में ‘2017 का इमर्जिंग प्लेयर’ के अवॉर्ड से नवाजा गया था.

रोहित ने लिखा- विराट को हसबैंड बुक दूंगा, कोहली बोले- डबल सेन्चुरी की भी देना

Advertisement

इससे पहले ब्रावो ने भी थंपी के टैलेंट को पहचानते हुए कहा था, ‘मैं कहना चाहूंगा कि उन्हें एक साल के अंदर ही भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिलेगा. टैलेंटेड होने के साथ उनकी गेंदबाजी में तेजी है. वह हमेशा सीखने की कोशिश करते हैं.’

हाल ही में थंपी के ऑलराउंड खेल ( मैच में चार विकेट और 60 रन) से केरल रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement