Advertisement

Asia Cup 2022: 'अभी कुछ नहीं कह पाऊंगा..., श्रीलंका में होने वाले एशिया कप पर सौरव गांगुली

श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप के तहत 21 अगस्त से क्वालिफायर राउंड खेला जाएगा. जबकि 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टूर्नामेंट के मैच होंगे...

BCCI president Sourav Ganguly (File) BCCI president Sourav Ganguly (File)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप जीता
  • 28 अगस्त को हो सकता है भारत-पाक मैच

Asia Cup 2022: इस साल होने वाले एशिया कप को लेकर ज्यादा समय नहीं रह गया है, मगर उसका शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया गया है. इसका बड़ा कारण है कि यह टूर्नामेंट श्रीलंका की मेजबानी में होना है, जबकि इस देश में अभी हालात बिल्कुल अच्छे नहीं हैं.

आर्थिक स्थिति बद से बदतर होने के बाद वहां की जनता ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोग सड़कों पर उतर आए और श्रीलंका के राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए हैं. ऐसे में वहां एशिया कप कैसे होगा? इस सवाल का अब तक कहीं से कोई सटीक जवाब नहीं मिला है.

Advertisement

इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी अपडेट दिया है. मगर वह भी कुछ कहने से बचते दिखाई दिए हैं. गांगुली ने भी कहा कि वह अभी कुछ कह नहीं पाएंगे, लेकिन हालात पर नजरें हैं.

एक महीने और इंतजार कर लेते हैं: गांगुली

गांगुली ने कहा, 'इस समय मैं कुछ भी नहीं कह सकता. मगर हम नजर बनाए हुए हैं. इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी वहां (श्रीलंका में) खेल रही है. सच कहूं तो श्रीलंकन टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में आइए अब एक महीने और इंतजार कर लेते हैं.'

28 अगस्त को हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच

इस बार एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका के पास है. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप 2022 सीजन का आगाज 27 अगस्त से होना है. हालांकि अब तक टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. मगर रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप के आगाज के अगले दिन ही यानी 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Advertisement

बता दें कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया, मेजबान श्रीलंका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली है. इनके अलावा UAE, नेपाल, ओमान, हॉन्गकॉन्ग और बाकी टीमों के बीच क्वालिफायर राउंड खेला जाएगा. टीम इंडिया इस हार डिफेंडिंग चैम्पियन है. उसने पिछले टूर्नामेंट में फाइनल में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी.

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीता

पिछली बार एशिया कप में बांग्लादेश को फाइनल में हराकर भारत ने 7वीं बार यह खिताब जीता है. टीम इंडिया इससे पहले 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 में एशिया कप में चैम्पियन बन चुकी है. एशिया कप के इतिहास में भारत ही एक ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है. उसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 5 बार और पाकिस्तान ने दो बार खिताब जीता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement