Advertisement

T-20: यह बॉलर बन गया सबसे उम्रदराज विकेट टेकर, जानें कौन है वो

 हॉग टी-20 में विकेट लेने वाले सबसे बुजुर्ग (उम्र 46 साल 318 दिन) गेंदबाज बन गए.

ब्रैड हॉग ब्रैड हॉग
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग के तीसरे मैच में दो अनोखे रिकॉर्ड बने. होबार्ट में होबार्ट हरिकेन और मेलबर्न रेनेगेड्स की बीच खेला गया मुकाबला ब्रैड हॉग और ड्वेन ब्रावो के लिए बेहद खास रहा. इस मैच के दौरान दोनों के नाम बड़ी उपलब्धियां जुड़ गईं.

47 साल के हो जाएंगे हॉग, बोले- क्रिकेट से संन्यास का तो ख्याल तक नहीं आया

Advertisement

दरअसल, उस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए अनुभवी स्पिनर हॉग ने एक विकेट लिया. इसके साथ ही हॉग टी-20 में विकेट लेने वाले सबसे बुजुर्ग (उम्र 46 साल 318 दिन) गेंदबाज बन गए. उन्होंने अजित एकनायके (श्रीलंका) को पीछे छोड़ा. अजित ने 46 साल 179 दिन की आयु में विकेट हासिल किया था.

टी-20 में विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज

1. 46 साल 318 दिन: ब्रैड हॉग (ऑस्ट्रेलिया)

2. 46 साल 179 दिन: अजित एकनायके (श्रीलंका)

3. 45 साल 131 दिन: प्रवीण तांबे (भारत)

4. 44 साल 32 दिन: रेयान कैंपबेल (ऑस्ट्रेलिया)

5. 43 साल 181 दिन: मो. तौकीर (यूएई)

6. 43 साल 115 दिन: शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)

...तो इंडीज की ओर से कभी नहीं खेलेंगे ड्वेन ब्रावो, बताई ये वजह

मेलबर्न रेनेगेड्स की जीत में मैन ऑफ द मैच कैरेबियाई धुरंधर ड्वेन ब्रावो ने 5/28 विकेट चटकाए. इसके साथ ही उन्होंने टी-20 में 400 विकेट पूरे कर लिए. ब्रावो टी-20 में इतने विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.

Advertisement

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. ड्वेन ब्रावो (2006-2017): 365 मैच, 400 विकेट

2. लसिथ मलिंगा (2004-2017): 248 मैच, 331 विकेट

3. सुनील नरेन (2011-2017): 262 मैच, 307 विकेट

4. शाकिब अल हसन (2006-2017): 252 मैच, 292 विकेट

5. शाहिद अफरीदी (2004-2017): 265 मैच, 287 विकेट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement