Advertisement

...तो इंडीज की ओर से कभी नहीं खेलेंगे ड्वेन ब्रावो, बताई ये वजह

ब्रावो ने कहा, 'मैं जब फिट था, तभी टीम से हटा दिया गया. 34 साल की उम्र में मुझे नहीं लगता कि अब टीम में वापसी का कोई मतलब बनता है.'

ब्रावो ब्रावो
विश्व मोहन मिश्र
  • सेंट जॉन्स (वेस्टइंडीज),
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोई उम्मीद नहीं है. ब्रावो का कहना है कि विश्व भर में लघु प्रारूप में होने वाली विभिन्न क्रिकेट लीगों में अपना भविष्य देख रहे हैं.

पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलते हुए ब्रावो चोटिल हो गए थे. इसके बाद से लंबे समय तक वह मैदान से गायब रहे हैं. पिछले साल उन्होंने सितंबरर में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उनका कहना है कि इंडीज टीम में उनकी वापसी के आसार बेहद कम हैं.

Advertisement

ब्रावो ने कहा, 'मैं क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहता हूं और इसलिए, ये लीग मेरे लिए मेरी इस ख्वाहिश को बनाए रखने की उम्मीद है. जब तक मैं क्रिकेट खेल रहा हू, मैं खुश हूं. जहां तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात है, मुझे वेस्टइंडीज टीम से हटा दिया गया है.'

उन्होंने कहा, 'मैं जब फिट था, तभी टीम से हटा दिया गया. 34 साल की उम्र में मुझे नहीं लगता कि अब टीम में वापसी का कोई मतलब बनता है. मैंने 2014 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है. मैं अब टी-20 सर्किट में वापसी से खुश हूं.' वर्तमान में ब्रावो शारजाह में जारी टी-10 लीग में मराठा अरेबियंस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस साल पैर में चोट के कारण ब्रावो आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement