Advertisement

धोनी के कप्तानी छोड़ने पर साक्षी ने ये कहा...

देश और दुनिया के लोकप्रिय क्रिकेटर और सफलतम भारतीय कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के वनडे और टी-20 के कप्तानी से हटने की खबर ने उनके फैन्स को बड़ा झटका दिया है. ट्व‍िटर पर देश और दुनिया के लोगों अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

क्रिकेट प्रेमियों के चहेते महेन्द्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. हालांकि धोनी वनडे और टी-20 मैच खेलते रहेंगे. पर कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं होगी उन पर. धोनी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 मैचों में चयन के लिए भी उपलब्ध रहेंगे. आपको बता दें कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं.

Advertisement

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी के कप्तानी छोड़ने को लेकर ट्विटर पर भी खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं. क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड तक के लोग धोनी के इस फैसले पर जहां हैरानी जता रहे हैं, वहीं उनके बेहतरीन कैप्टेंसी की तारीफ भी कर रहे हैं. पर इन सब से अलग उनकी पत्नी साक्षी ने कुछ ऐसा ट्वीट किया...

 धोनी ने छोड़ी वनडे, T-20 की कप्तानी, कहा- तीनों फॉर्मेट में एक कैप्टन जरूरी

क्रिकेट जगत हो गया हैरान

क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट किया है कि एमएस धोनी देश के सबसे कामयाब कैप्टन हैं, जिन्होंने अपने विजन को वास्तविकता में बदल दिया. लोगों को सपने देखने के लिए प्ररित किया, ज्यादा करने और ज्यादा बनने की प्रेरणा दी. उन्हें सलाम है.

सर रवीन्द्र जडेजा ने भी धोनी के लिए कुछ ऐसा ट्वीट किया -

Advertisement

दूसरी ओर बीसीसीआई ने क्रिकेट वर्ल्डकप 2011 के संदर्भ में लिखा कि कैप्टन धोनी की वजह से ही देश वर्ल्डकप विजेता बन पाया.

आईसीसी ने लिखा है कि क्या आपको पता है कि एमएस धोनी इकलौते ऐसे व्यक्त‍ि हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीनों, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप आईसीसी वर्ल्ड 20-20 और आईसीसी चैम्प‍ियन ट्रॉफी जीती है.

33 साल के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के बारे में 33 बातें

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्व‍िटर पर लिखा है कि एमएस धोनी के कप्तानी से हटने के साथ ही भारतीय कप्तानी का बेहतरीन युग खत्म हो गया. कैप्टेन कूल एमएस धोनी ने हमेशा ऑउट ऑफ बॉक्स फैसले किए हैं. वहीं बॉलीवुड हीरो सुनिल शेट्टी ने कहा है कि धोनी ने बहुत जल्दी कप्तानी छोड़ दी है. शेट्टी ने ये भी लिखा कि मुझे नहीं लगता कि धोनी ने आज तक कोई भी विवादित फैसला लिया है. हमें उम्मीद है कि वो लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान पर दिखते रहेंगे.

great era of Indian captaincy comes to an end with you @msdhoni #CaptainCool took out of box decisions that worked pic.twitter.com/uML6OpYfYu

— Randeep Hooda (@RandeepHooda) January 4, 2017

V stil hvnt hd enuf of U Captain Cool! Bt thn I dnt think V evr wil Ur decisions can barely be disputed...hope to C U play much much longer pic.twitter.com/2Da6IwNg46 — Suniel Shetty (@SunielVShetty) January 5, 2017

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर लिखा है कि एमएस धोनी देश के बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं. क्रिकेट, जीत और वर्ल्ड कप के आपको बहुत बहुत धन्यवाद.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement