Advertisement

धर्मशाला में IPL के मैच देखेंगे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

वर्ल्ड टी20 में धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध करने वाले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह न केवल यहां होने वाले आईपीएल 2016 के मैचों के दौरान उपस्थित रहेंगे बल्कि पूरी सुरक्षा भी उपलब्ध कराएंगे.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

वर्ल्ड टी20 में धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध करने वाले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह न केवल यहां होने वाले आईपीएल 2016 के मैचों के दौरान उपस्थित रहेंगे बल्कि पूरी सुरक्षा भी उपलब्ध कराएंगे.

अगले महीने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का मुकाबला होना है. इस मैच को देखने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक और बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा ने मुख्यमंत्री को न्यौता दिया है.

Advertisement

7 मई को होने वाले इस मुकाबले के दौरान मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे इसकी सूचना शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार मैच के लिए पूरा सहयोग और सुरक्षा मुहैया कराएगी. सुधीर शर्मा ने खुद मुख्यमंत्री को इसकी सूचना दी जिसपर वीरभद्र सिंह ने मैच के दौरान उपस्थित रहने की हामी भर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement