Advertisement

गेम चेंजर बनता जा रहा है क्रुणाल पंड्या: रोहित शर्मा

हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल आईपीएल में जबरदस्त रंग जमा रहे हैं. बैंगलोर के खिलाफ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का विकेट चटका कर उन्होंने RCB को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस जीत का श्रेय उन्हें देते हुए क्रुणाल की जम कर तारीफ की.

क्रुणाल पंड्या क्रुणाल पंड्या
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल आईपीएल में जबरदस्त रंग जमा रहे हैं. बैंगलोर के खिलाफ कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का विकेट चटका कर उन्होंने RCB को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस जीत का श्रेय उन्हें देते हुए क्रुणाल की जम कर तारीफ की.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अहम पारी खेलने के बावजूद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय हरफनमौला क्रुणाल पंड्या को देते हुए कहा कि वह हर मैच में गेम चेंजर बनता जा रहा है. मुंबई ने आरसीबी को छह विकेट से हराया.

हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए. रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘क्रुणाल प्रभावी रहा है. गुजरात लायंस के खिलाफ पहले मैच में भी उसने विकेट नहीं लिया लेकिन चार ओवर में सिर्फ 20 रन दिए. हैदराबाद के खिलाफ उसने 26 गेंद में 49 रन बनाए तो बैंगलोर के खिलाफ इस मैच में एक ही ओवर में एबी डिविलियर्स और विराट कोहली को चलता किया जिससे मुंबई की मैच पर पकड़ मजबूत बन सकी.’

Advertisement

रोहित ने कहा, ‘वह अपनी गेंदबाजी को बखूबी समझता है और हालात से भी वाकिफ है. इससे मेरा काम आसान हो गया है क्योंकि वह अपनी फील्ड खुद जमाता है जिससे साबित होता है कि उसे अपनी गेंदबाजी पर कितना भरोसा है.

आरसीबी के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने कहा कि रोहित की पारी ने सारा बदलाव लाया. उसने कहा, ‘मुंबई इंडियंस ने उम्दा बल्लेबाजी की. खासकर रोहित शर्मा (44 गेंद में 62 रन) और बाद में कीरोन पोलार्ड (19 गेंद में 40 रन) ने शानदार पारियां खेलीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement