Advertisement

IPL-9: मुंबई इंडियंस ने RCB को 6 विकेट से हराया, रोहित ने खेली कप्तानी पारी

मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-9 मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया.

रोहित शर्मा ने शानदार 62 रन बनाए रोहित शर्मा ने शानदार 62 रन बनाए
अमित कुमार दुबे
  • मुंबई,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-9 मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में 170 रन बनाए थे जिसे मुंबई इंडियंस ने 18 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 62 रनों की पारी खेली जबकि केरन पोलार्ड ने ताबड़तोड़ 19 गेंदों में 40 रन बना डाले.

Advertisement

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 170 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें कप्तान विराट कोहली ने 33 रन, डिविलियर्स ने 29 रन और सरफराज खान ने 28 रन बनाए थे. जबकि ओपनर के एल राहुल ने 23 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.

कोहली की टीम में 6 बदलाव
बैंगलोर ने अपनी टीम में छह बदलाव किए थे. क्रिस गेल इस मैच में नहीं खेले. उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है जिसके कारण उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा है. उनकी जगह ट्रेविस हेड को टीम में शामिल किया गया. जबकि परवेज रसूल की जगह स्टुअर्ट बिन्नी, डेविड विज की जगह केन रिचर्डसन, युजवेन्द्र चहाल की जगह इकबाल अबदुल्ला, केधार जाधव की जगह क एल राहुल और श्रीनाथ अरविन्द की जगह वरुण एरॉन को टीम में शामिल किया गया था. वहीं मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया गया. मार्टिन गुपटिल की जगह केरन पोलार्ड को टीम में जगह मिली.

Advertisement
दोनों टीमें इस प्रकार थीं:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, जोस बटलर, अंबाती रायडू, केरन पोलार्ड, हरभजन सिंह, कुणाल पंड्या, टिम साउदी, मिशेल मैक्लेघन और जसप्रीत बुमराह.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), ट्रेविस हेड, अब्राहम डिविलियर्स, शेन वॉटसन, सरफराज खान, के एल राहुल, स्टुअर्ट बिन्नी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, इकबाल अबदुल्ला और वरुण एरॉन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement