Advertisement

लोढ़ा समिति की पांच अहम सिफारिशों पर बीसीसीआई का ब्रेक

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने आज कहा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय के 18 जुलाई 2016 के आदेश के तहत पांच सुधारवादी कदमों को छोड़कर बाकी सभी सिफारिशों को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है.

बीसीसीआई बीसीसीआई
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

बीसीसीआई ने बुधवार को आम सभा की विशेष बैठक में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया लेकिन सुशासन को लेकर बड़ी सिफारिशों को खारिज भी कर दिया गया. इनमें आयु सीमित करना, कार्यकाल और ब्रेक जैसे मुद्दे शामिल हैं.

उच्चतम न्यायालय के व्यावहारिक कठिनाइयों पर 18 अगस्त को सुनवाई के लिए राजी होने के बाद बीसीसीआई ने हालांकि आयु सीमा (70 साल), ब्रेक (तीन साल) और कार्यकाल (राज्य और बीसीसीआई प्रत्येक में नौ साल) पर विवादास्पद सुधारों को लागू नहीं किया गया. बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति ने जिन्हें सुशासन का सिद्धांत कहा था उन्हें स्वीकार नहीं करने का संकेत दिया है.

Advertisement

एन श्रीनिवासन और निरंजन शाह जैसे पुराने पदाधिकारी अब भी प्रासंगिक हैं. बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने आज कहा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय के 18 जुलाई 2016 के आदेश के तहत पांच सुधारवादी कदमों को छोड़कर बाकी सभी सिफारिशों को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है.

पांच सुधारवादी कदम इस प्रकार हैं:

1. सदस्यता से जुड़े मामले, एक राज्य एक मत, रेलवे और सेना जैसे पूर्ण सदस्यों को बरकरार रखना.

2. नियुक्त किए गए अधिकारियों के अधिकारों को परिभाषित करना.

3. शीर्ष परिषद का आकार और संविधान.

4. पदाधिकारियों,मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों पर रोक और अयोग्यता,  आयु, कार्यकाल और ब्रेक.

5. राष्ट्रीय चयन समिति का आकार.

चौधरी ने सिर्फ इस बारे में विस्तार से बताया कि सरकारी कर्मचारियों और मंत्रियों को डिसक्वालीफाई करने को आपत्तियों में क्यों रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर हम रेलवे या सेना की पूर्ण सदस्यता वोटिंग अधिकार को बरकरार रखना चाहते हैं तो उनका प्रतिनिधित्व सरकारी कर्मचारी या मंत्री ही कर सकता है.

Advertisement

प्रस्तावित शीर्ष परिषद के आधार पर चौधरी ने कहा कि फिलहाल इसका प्रस्तावित आधार पांच सदस्यों का है. इसमें सिर्फ एक उपाध्यक्ष है. चौधरी ने कहा कि वे अब भी हितों का टकराव मुद्दे को सुलझाने की प्रक्रिया में हैं क्योंकि सदस्यों को कुछ आपत्तियां हैं. बीसीसीआई ने इस दौरान लोकपाल की भूमिका के लिए नामों का पैनल भी तैयार किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement