Advertisement

क्या राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी करेंगे सुरेश रैना?

ऐसे कयास लगाए जा रह हैं कि रैना राजनीति में उतर सकते हैं या वो सपा के लिए यूपी चुनाव में प्रचार भी कर सकते हैं.

सुरेश रैना सुरेश रैना
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे क्रिकेटर सुरेश रैना जल्द ही राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. दरअसल, ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि शनिवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव से दिल्ली में मुलाकात की थी. हालांकि ये मुलाकात क्यों हुई इसकी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है.

ऐसे कयास लगाए जा रह हैं कि रैना राजनीति में उतर सकते हैं या वो सपा के लिए यूपी चुनाव में प्रचार भी कर सकते हैं.

Advertisement

सुरेश रैना लिमिटेड ओवरों के प्रमुख खिलाड़ी है, लेकिन प्रदर्शन में अनियमितता की वजह से वो कई बार टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं. अक्टूबर, 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. रैना को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में शामिल किए गए थे, लेकिन स्वास्थय ठीक ना होने के कारण वो एक भी मैच नहीं खेल पाए. हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 टी-ट्वेंटी मैचों की सीरीज में शामिल किया गया है.

चुनावी समर में अक्सर खिलाड़ी, अभिनेता या अन्य क्षेत्रों की मशहूर हस्तियां राजनीतिक दलों में शामिल होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement