Advertisement

रोते हुए बच्चे ने कहा- पंड्या को OUT करवाने पर कोहली जडेजा को मारेगा! VIRAL VIDEO

अब सोशल मीडिया में एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा भारत की हार के बाद रो रहा है. और उसकी मम्मी उसे चुप कराने की कोशिश कर रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की करारी हार के बाद हर भारतीय का दिल दुखी था. लोग रो रहे थे, और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे. लोगों को दुख इस बात का भी ज्यादा था कि हम पाकिस्तान से फाइनल में हारे हैं. अब सोशल मीडिया में एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा भारत की हार के बाद रो रहा है. और उसकी मम्मी उसे चुप कराने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

जब पूरी टीम फेल हुई, तो ये दो खिलाड़ी शान से खड़े थे!

वीडियो में क्या बोल रहा है आदि?
दरअसल, इस बच्चे का नाम आदि है. जो हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद जबरदस्त रो रहा है, वह इस बात से दुखी है कि रवींद्र जडेजा ने उन्हें आउट क्यों करवाया. आदि वीडियो में बोल रहा है कि भारत के अब 8 विकेट गिर गए हैं, अब इंडिया कैसे जीतेगा. वहीं आदि की मम्मी उसे चुप करवाने की कोशिश कर रही है.

वीडियो देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक करें...

छोटा भाई बोला- कोहली जडेजा को मारेगा..
जब आदि रो रहा था, तो उस समय उसका छोटा भाई भी वहां पर खड़ा था. तब उसके भाई ने कहा कि तू, चुप हो जा. अभी हार्दिक जाकर विराट कोहली को बताएगा, फिर कोहली जडेजा को थप्पड़ मारेगा. लेकिन फिर भी आदि अपने आप को रोने से नहीं रोक पा रहा है. वीडियो में वह बार-बार कह रहा है कि जडेजा ने हार्दिक पंड्या को आउट कराया है.

Advertisement

करारी हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार खेल भावना, ICC ने भी किया सलाम

ऐसे आउट हुए थे पंड्या
दरअसल मैच के 27वें ओवर में जडेजा ने हसन अली की गेंद पर एक शॉट खेला जिस पर पंड्या रन लेना चाहते थे, लेकिन जडेजा ने रन लेने से मना कर दिया जिसके बाद दोनों एक ही छोर पर जा पहुंचे और नतीजन पंड्या को अपना विकट खोना पड़ा. इस रन आउट को लेकर सोशल मीडिया पर जडेजा पर भड़ास निकाली. लेकिन जडेजा की खेली गई एक गेंद पर पंड्या रन आउट हो गए, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने रवींद्र जडेजा पर जमकर कर निशाना साधा है, किसी ने उनकी तुलना बाहुबली के कट्टपा से की तो किसी ने उनके खिलाफ फतवा निकालने की बात कही.

PAK के खिलाफ टीम इंडिया की इस हार ने 2003 विश्वकप फाइनल की याद दिला दी...

...इस टीम के साथ तो वर्ल्ड कप जीतने से रहे विराट कोहली?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement