Advertisement

CT Final 2025 Records: चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की हैट्रिक, कोहली-रोहित की धाक, वरुण के ठाठ... दुबई में रिकॉर्ड्स की सुनामी

Champions Trophy 2024 Final Records, stats: रोहित ब्रिगेड ने चैम्प‍ियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. 9 मार्च को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट की जीत के साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

India vs New Zealand Champions Trophy final (PTI) India vs New Zealand Champions Trophy final (PTI)
aajtak.in
  • दुबई ,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

India vs New Zealand Champions Trophy Final Stats: भारत ने रविवार (9 मार्च) को दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का 2025 सीजन अपने नाम कर लिया, यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है. वहीं तीसरा चैम्प‍ियंस ट्रॉफी खिताब भी है.

इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने 252 रनों का टारगेट दिया था. भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा तीसरी बार (2000, 2013, 2024) चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता है.

Advertisement

TEAM INDIA ARE CHAMPIONS AGAIN! 🏆🇮🇳#ChampionsTrophyOnJioStar #INDvNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/Uh6EZWFfSL

— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025 श्रेयस अय्यर (243 रन) के बाद व‍िराट कोहली (218) चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारत के ल‍िए सबसे ज्यादा रन चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में बनाए.  वहीं रोहित शर्मा ने अपना बेस्ट प्रदर्शन फाइनल के लि‍ए बचाकर रखा था.

वरुण चक्रवर्ती ज‍िस तरह बीच टूर्नामेंट में हर्ष‍ित राणा की जगह आए और भारत के ल‍िए ब्रह्मास्त्र बन गए, उन्होंने महज 3 मैचों में 9 विकेट झटके. वो मैट हेनरी के बाद सबसे ज्यादा विकेट (10) के बाद दूसरे नंबर पर रहे. शमी ने भी 9 विकेट झटके. 

ये भी देखें: अनुष्का ने रोह‍ित को गले लगाया, चैम्प‍ियन बनकर कोहली-ह‍िटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न

टीम इंड‍िया वर्ल्ड क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से  है, जिसने लगातार नॉकआउट चरणों में जगह बनाई है. जिसमें 2003 वनडे वर्ल्ड कप, 2017 चैम्प‍ियंस ट्रॉफी, 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2019-21 और 2021-23 साइक‍िल में दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में प्रवेश करना शामिल है. 

Advertisement

भारत ने न्यूजीलैंड को ख‍िताबी मुकाबले में रौंदकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं दुबई में भी वनडे फॉर्मेट में अजेय टीम इंड‍िया का अजेय रहने का स‍िलस‍िला कायम रहा. वहीं यह न्यूजीलैंड पर भारत की लगातार सातवीं वनडे जीत थी. आइए इस फाइनल मुकाबले में बने कुछ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. 

ICC टूर्नामेंट के वनडे मैच में स्पिन के सबसे ज्यादा ओवर: किसी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में पहली बार हुआ हुआ कि उसमें सबसे ज्यादा ओवर स्प‍िनर्स के द्वारा फेंके गए. भारत बनाम न्यूजीलैंड चैम्प‍ियंस ट्रॉफी फाइनल में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बना, कुल 73 ओवर्स स्प‍िनर्स ने फेंके. 

73 - IND vs NZ, दुबई, CT 2025 फाइनल
65.1 - IND vs AUS, दुबई, CT 2025 SF
62.3 - IND vs NZ, दुबई, CT 2025
60 - PAK vs WI, ढाका, QF, 1998
60 - AFG vs PAK, हेडिंग्ले, CWC 2019

ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी खिताब
2 - ऑस्ट्रेलिया (2006, 2009)
2 - भारत (2013, 2025)
1 - न्यूजीलैंड (2000)
1 - साउथ अफ्रीका (1998)
1 - वेस्टइंडीज (2004)
1 - पाकिस्तान (2017)
2002 आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी को भारत और श्रीलंका के बीच शेयर हुआ था. 

पिछले तीन ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में भारत
मैच: 24, जीते: 23, हारे: 1
ये सभी आंकडे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (CWC), टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) और चैम्प‍ियंस ट्रॉफी (CT) के हैं. एकमात्र हार वनडे वर्ल्ड कप 2023 की है. 

Advertisement

चैम्प‍ियंस  ट्रॉफी में भारत
मैच: 34, जीत: 23, हार: 8, बेनतीजा: 3
चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी अन्य टीम के पास 15 से अधिक जीत नहीं है, और अगला सबसे अच्छा जीत-हार अनुपात ऑस्ट्रेलिया का 1.444 है. 

किसी एक वेन्यू पर बिना हारे सबसे ज्यादा वनडे जीत
10 - भारत, दुबई (11 मैच, 1 बराबर)
10 - न्यूजीलैंड, डुनेडिन
7 - भारत, इंदौर
7 - पाकिस्तान, हैदराबाद (नियाज स्टेडियम, पाकिस्तान)

पुरुषों के ICC टूर्नामेंट फाइनल में प्लेयर ऑफ द पुरस्कार जीतने वाले कप्तान
क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज, CWC 1975)
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, CWC 2003)
एमएस धोनी (भारत, CWC 2011)
रोहित शर्मा (भारत, CT 2025)

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.

भारत-न्यूजीलैंड H2H
कुल वनडे मैच: 120
भारत जीता: 62
न्यूजीलैंड जीता: 50
बेनतीजा:7
टाई:1

अब तक चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

साल विनर नतीजा
1998 साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया
2000 न्यूजीलैंड भारत को 4 विकेट से हराया
2002 भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता मैच बेनतीजा रहा
2004 वेस्टइंडीज इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया
2006 ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया
2009 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
2013 भारत इंग्लैंड को 5 रनों से हराया
2017 पाकिस्तान भारत को 180 रनों से हराया
2025 भारत न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement