Advertisement

पोलार्ड को अंतिम वनडे से हटाए वेस्टइंडीज टीमः वकार यूनिस

कीरोन पोलार्ड को वेस्टइंडीज की टीम से हटा देना चाहिए. ये कहना है पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस का. वकार का मानना है कि पोलार्ड की वजह से कैरेबियाई टीम का मनोबल गिर रहा है इसलिए उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आखिरी अंतिम वनडे मैच से हटा देना चाहिए.

वकार यूनिस वकार यूनिस
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

कीरोन पोलार्ड को वेस्टइंडीज की टीम से हटा देना चाहिए. ये कहना है पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस का. वकार का मानना है कि पोलार्ड की वजह से कैरेबियाई टीम का मनोबल गिर रहा है इसलिए उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आखिरी अंतिम वनडे मैच से हटा देना चाहिए.

वकार यूनिस ने कहा कि रविवार को शारजाह में हुए मैच में 338 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भी विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने बड़े शॉट लगाने की बिल्कुल कोशिश नहीं की.

Advertisement

इस मैच में पोलार्ड 38वें ओवर में मैदान पर उतरे थे. तब वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 194 रन था. कैरेबियाई टीम को उस समय 12 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने थे, लेकिन पोलार्ड ने बड़े शॉट खेलने की बिल्कुल कोशिश नहीं की और वेस्टइंडीज यह मैच 59 रनों से हार गया.

वकार ने कहा, ‘उनका रवैया और इस मैच में या किसी भी टी20 मैच में उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया, वह कैरेबियाई टीम का मनोबल गिराने वाला रहा.’

वकार ने कहा, ’वह उस मैच में जैसे मौजूद ही नहीं था, उसने मध्यक्रम के बल्लेबाज जैसा कुछ किया ही नहीं. इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें आराम की जरूरत है. आप जिसे चाहे उनकी जगह टीम में रख सकते हैं, लेकिन पोलार्ड को निश्चित तौर पर आराम की जरूरत है. मेरा ऐसा मानना है.’

Advertisement

वेस्टइंडीज पहले ही तीन मैचों की टी20 सीरीज 0-3 से हार चुका है और इतने ही मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भी वो 0-2 से पीछे चल रहा है.

एकदिवसीय सीरीज का अंतिम मैच बुधवार को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement