Advertisement

पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर नफीस इकबाल कोरोना पॉजिटिव, तमीम के हैं बड़े भाई

बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर और वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई नफीस इकबाल कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.

‘Iqbal’ brothers- Tamim Iqbal and Nafees Iqbal (File photo) ‘Iqbal’ brothers- Tamim Iqbal and Nafees Iqbal (File photo)
aajtak.in
  • ढाका,
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर और वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई नफीस इकबाल कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. नफीस इकबाल ने 2003 में बांग्लादेश के लिए पदार्पण किया था, लेकिन 2006 के बाद राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गए.

‘द डेली स्टार’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार नफीस ने खुद पुष्टि की है कि वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और इस समय वह चटगांव में घर में अलग रह रहे हैं. 34 साल के इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के लिए 11 टेस्ट और 16 वनडे खेले.

Advertisement

ये भी पढ़ें ... कोरोना पॉजिटिव यह क्रिकेटर, उम्र 26 साल- लिवर और किडनी पहले से खराब

पिछले महीने बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अश्फिकुर रहमान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. उधर, पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर शाहिद आफरीदी, तौफिक उमर और जफर सरफराज भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे. सरफराज की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement