Advertisement

कीर्ति आजाद ने डीडीसीए का कच्चा चिट्ठा जांच समिति के सामने रखा

डीडीसीए में कथित अनियमितताओं को लेकर दिल्ली विधानसभा में स्पेशल जांच समिति की बैठक हुई जिसमे सांसद कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी समिति के सामने पेश हुए.

कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी जांच समिति के सामने पेश हुए कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी जांच समिति के सामने पेश हुए
अमित रायकवार/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

डीडीसीए में कथित अनियमितताओं को लेकर दिल्ली विधानसभा में स्पेशल जांच समिति की बैठक हुई जिसमे सांसद कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी समिति के सामने पेश हुए. ये समिति दिल्ली विधानसभा द्वारा बनाई गई है. जो डीडीसीए में हुए कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है.

कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी ने अपने बयान दर्ज कराए

इसमें सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी ने अपने बयान दर्ज कराए. साथ ही समिति से मांग की इस पुरे मामले को लेकर दिल्ली सरकार एफआइआर दर्ज कराए. साथ ही दिल्ली पुलिस और सीबीआई पर भी सवाल उठाए. इस समिति की खास बात ये रही कि पहली बार किसी समिति की बैठक और होने वाले सवाल जवाब को मीडिया के लिए लाइव रखा गया.

Advertisement

समिति मार्च में रिपोर्ट देगी
ये 10 सदस्यीय समिति है जो कि अपनी रिपोर्ट मार्च में होने वाले दिल्ली विधानसभा में देगी. वहीं विपक्ष इस समिति पर ही सवाल उठा रहा है बीजेपी ने इस समिति को धोखा करार दिया और कहा विधानसभा को इस तरह की कोई समिति बनाने का अधिकार नहीं है और अगर इनके पास कोई सबूत है तो वो अदालत में पेश क्यों नहीं करते. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित डीडीसीए अनियमित्तत को मानहानि का मुकदमा भी किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement