Advertisement

कोलकाता में पहली बार होगा पिंक बॉल से टेस्ट मैच

टेस्ट क्रिकेट को पुनर्जीवित करने की जरूरत पर बल देते गांगुली ने कहा कि इस तरह के कदम से लोगों को वापस मैदान पर लाने में मदद मिलेगी.

अक्टूबर में होगा इंटरनेशनल मैच अक्टूबर में होगा इंटरनेशनल मैच
लव रघुवंशी/इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

कोलकाता का ईडन गार्डंस भारत में पहली बार गुलाबी गेंद से क्रिकेट मैच के लिए तैयार है. इस शनिवार को बंगाल सुपर लीग के फाइनल में पहली बार पिंक बॉल का इस्तेमाल होगा. आईसीसी ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच हुए डे-नाइट टेस्ट मैच में इस गेंद का उपयोग किया था.

लोगों को मैदान में लाएगी पिंक बॉल
सौरव गांगुली , वीवीएस लक्ष्मण और डीन जोंस ने इस बदलाव का स्वागत किया है. टेस्ट क्रिकेट को पुनर्जीवित करने की जरूरत पर बल देते गांगुली ने कहा कि इस तरह के कदम से लोगों को वापस मैदान पर लाने में मदद मिलेगी. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'पिक बॉल य डे-नाइट टेस्ट मैच लोगों को वापस से टेस्ट मैच देखने को प्रेरित करेंगे. आप काम से वापस आकर कुछ घंटे रात में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. यह सब इनोवेशन है, सबको बदलाव की जरूरत है.'

Advertisement

बराबरी का होगा खेल
18 से 21 जून तक होने वाले मैच के लिए युवाओं को फ्री में टिकट उपलब्ध कराई जाएगीं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोंस ने एडिलेड ओवल में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले दिन-रात्रि टेस्ट की कमेंटरी की थी, उन्होंने कहा कि गुलाबी गेंद से क्रिकेट का खेल बराबरी का मुकाबला हो जाएगा.

बॉलर निकाल लेंगे रास्ता
इस मैदान पर ऐतिहासिक पारी खेलने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले नई अवधारणा के बारे में खुला होना होगा. भारत में गुलाबी गेंद के साथ खेल निश्चित रूप से बल्लेबाज के पक्ष में होगा. यह अपना रंग खो देगी और मुलायम हो जाएगी, लेकिन अच्छे गेंदबाज इसका रास्ता निकाल लेंगे.

अक्टूबर में भारत में डे-नाइट टेस्ट
अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित पहले दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी करने की कोशिश में ईडन गार्डंस गुलाबी कूकाबुरा गेंद से दूधिया रोशनी में चार दिवसीय सुपर लीग के फाइनल का आयोजन कर प्रयोग करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement