Advertisement

IPL Slapgate: ‘कोई एक गलती सुधारनी हो..’, एक साथ आए भज्जी-श्रीसंत, थप्पड़ कांड पर तोड़ी चुप्पी, Video

आईपीएल के पहले ही सीजन में हुए थप्पड़ कांड पर कई बार बात हो चुकी है. एक बार फिर हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत ने एक ही मंच पर आकर इसका जिक्र किया है.

IPL Slapgate IPL Slapgate
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • थप्पड़ कांड पर खुलकर बोले हरभजन सिंह
  • मेरी तरफ से काफी गलत हुआ: हरभजन सिंह

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 अभी खत्म हुआ है और अब एक हफ्ते का ब्रेक चल रहा है. आईपीएल के इतिहास को देखें तो अभी तक इसमें कई विवाद हुए हैं, लेकिन पहले सीजन में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच हुआ थप्पड़ कांड अभी तक हर किसी को याद है. 

साल 2008 में हुए इस मसले पर दोनों खिलाड़ी कई बार बोलते रहे हैं, लेकिन इस बार दोनों ही एक मंच पर आए और इस मसले पर बात की. हरभजन सिंह, एस. श्रीसंत ने एक लाइव बातचीत में थप्पड़ कांड की कहानी सुनाई. 

Advertisement

हरभजन सिंह ने कहा कि अगर वह कोई एक गलती जिसे वह मिटाना चाहेंगे, तो यही है जो मोहाली के मैदान पर उस मैच के बाद हुआ. श्रीसंत के सामने हरभजन सिंह ने कहा कि आईपीएल के उस मैच में जो भी हुआ गलत हुआ, मेरी तरफ से काफी गलत हुआ.

हरभजन बोले कि मैंने जो किया उससे मेरे साथी को शर्मिंदगी सहनी पड़ी, मेरे ऐसे काम करने से ही ये हुआ. मैं हर प्लेटफॉर्म पर बोल चुका हूं कि अगर फील्ड पर मैंने कोई गलती की जिसे मैं सुधारना चाहूंगा तो वो यही गलती होगी.  

आपको बता दें कि आईपीएल 2008 में जब यह हुआ तब मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच था. हरभजन सिंह मुंबई का हिस्सा थे, जबकि एस. श्रीसंत पंजाब टीम के साथ थे. मैच खत्म होने के बाद एस. श्रीसंत के रोने की तस्वीरें सामने आईं, बाद में पता चला कि हरभजन और उनके बीच कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद हरभजन ने उन्हें चांटा मार दिया था.

Advertisement

इस मसले पर काफी बवाल हुआ था, हालांंकि कुछ वक्त बाद हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत में बातचीत शुरू हो गई थी. दोनों उसके बाद कई बार एक साथ दिखाई भी दिए हैं. 


 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement